TATA IPL 2024 first match - RCB vs CSK player list, date & schedule - Avt Times

TATA IPL 2024 first match – RCB vs CSK player list, date & schedule

Vikash Jangid
5 Min Read

ipl 2024 first match के साथ ही आईपीएल के 17वें सीजन की शुरुआत , 22 मार्च को खेले जाने वाले मैच के साथ होगी, यह मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाला हैं। हालांकि आपको बता दे कि ipl 2024 का पूरा शेड्यूल लोकसभा के चुनाव के कारण जारी नही किया गया अभी केवल पहले 21 मैचों का ही शेड्यूल जारी किया है। इसी के साथ यह भी जान ले कि पिछले सीजन की तरह इस सीजन भी आईपीएल 2024 में 10 टीमें आमने सामने होगी । इस बार का आईपीएल TATA कंपनी द्वारा स्पॉन्सर्ड है।

अगर हम ipl 2024 first match की बात करे तो यह मैच आईपीएल की दो बड़ी टीमों rcb vs csk के बीच होगा । अगर आपके मन में इन टीमों के इस सीजन के बदलाव के बारे में बहुत सारे प्रश्न जैसे की इस बार कौनसे नए प्लेयर्स खेलेंगे , टीमों के कप्तान कौन होंगे और किस स्टेडियम में खेलेंगे ? तो इन सब प्रश्नों के जवाब आपको यहां मिल जायेंगे ।

ipl 2024 first match – rcb vs csk

IPL 2024 first match पिछले सीजन की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच csk के घेरेलू मैदान MA Chidambaram Stadium, channai मे शाम 8:00 बजे से लाइव होगा । इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार्स स्पोर्ट्स के चैनल पर होगा ।

ipl 2024 first match - RCB vs CSK

हालांकि ipl 2024 का पहला मैच होने के कारण इस सीजन की शुरुआत के लिए एक प्रोग्राम भी रखा जाएगा जिसमे की कुछ बॉलीवुड के नामी सितारे भी शामिल होंगे जिसके कारण यह मैच 8:00pm से शुरू होगा , परंतु इसके बाद वाले सभी मैच सभी मैच शाम 7:30 से ही लाइव हो जाएंगे।

ipl 2024 first match के लिए दोनो ही टीमों के प्लेयर लिस्ट जारी हो गई है जो की कुछ इस प्रकार है।

Royal Challegers banglore (RCB) प्लेयरलिस्ट –

ipl 2024 first match के लिए rcb के द्वारा अपनी पूरी प्लेयर लिस्ट जारी कर दी गई है जिसमे की कुछ भारतीय मूल के खिलाड़ी और कुछ विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं। rcb टीम लिस्ट में शानदार बैट्समैन , ऑलराउंडर और गेंदबाज शामिल हैं जिससे की टीम एक मजबूत शुरुआत करने वाली है ।

Batsman

  • Virat Kohli
  • Rajat Patidar
  • Faf- du – Plessis (C)
  • Saurav Chauhan
  • Suyash Prabhudessai

Wicketkeeper

  • Dinesh Karthik
  • Anuj Rawat

All Rounder

  • Will Jacks
  • Cameron Green
  • Glenn Maxwell
  • Mahipal Lamborghini
  • Manoj Bhandge
  • Mayank Dagar
  • Swapnil Singh
  • Tom Curran

Bowlers

  • Akash Deep
  • Alzarri Joseph
  • Himanshu Sharma
  • Karn Sharma
  • Lokie Ferguson
  • Mohammed Siraj
  • Rajan Kumar
  • Reece Topley
  • Vyshak Vijay Kumar
  • Yash

Channai Super Kings (CSK) प्लेयर लिस्ट

IPL 2024 frist match के लिए पिछले सीजन की विजेता टीम CSK ने भी अपनी प्लेयर लिस्ट जारी कर दी है जिसमे की पिछले सीजन के ज्यादातर खिलाड़ी शामिल है, CSK के कैप्टन MS DHONI को लेकर बहुत सारे प्रश्न सोशल मीडिया पर आए की वह इस सीजन में नहीं खेलेंगे या उन्होंने आईपीएल से सन्यास ले लिया लेकिन आपको बता दे कि वह इस सीजन भी CSK के कैप्टन के रूप में टीम में शामिल होंगे।

Batsman

  • Ajinkya Rahane
  • Ruturaj Gaikwad
  • Sameer Rizvi
  • Shaik Rasheed

Wicket keeper

  • MS Dhoni (C) (WK)
  • Arayvelly Avanish Rao ( WK)

All Rounder

  • Ajay Mandal
  • Daryi Mitchell
  • Mitchell Santner
  • Moeen Ali
  • Nishant Sindhu
  • Rachin Ravindra
  • Ravindra Jadeja
  • Shardhul Thakur
  • Shivam Dube

Bowler

  • Deepak Chahar
  • Maheesh Theekshana
  • Matheesha Pathirana
  • Mukesh Choudhary
  • Mustafizur Rahman
  • Prashant Solanki
  • Rajvardhan Hangargekar
  • Simarjeet Singh
  • Tushar Deshpande

इन दोनो ही टीमों के प्लेयर लिस्ट देखने बाद ऐसा लगता है की दोनो ही टीमें IPL 2024 के पहले मैच के लिए पूरी तरह जीत के लिए तैयार है । एक बार आपको फिर बता दे की इस बार आईपीएल केवल स्टार्स स्पोर्ट्स पर ही लाइव देखा जाएगा न की किसी OTT प्लेटफार्म से लाइव होगा ।

Share This Article
2 Comments
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now