CSK vs GT Dream 11 Prediction Today IPL 2024- यह 3 प्लेयर जिताएगा ग्रैंड लीग - Avt Times

CSK vs GT Dream 11 Prediction Today IPL 2024- यह 3 प्लेयर जिताएगा ग्रैंड लीग

Vikash Jangid
6 Min Read

CSK vs GT Dream 11 Prediction in Hindi IPL 2024

IPL 2024 के सातवां मैच Gujrat Titans vs Channai Super Kings के बीच 26 मार्च को होगा। बता दे की CSK vs GT Dream 11 Prediction के लिए हमे सबसे पहले दोनो टीमों के प्लेइंग 11 की जानकारी होनी चाहिए, साथ ही साथ Dream 11 के लिए एक अच्छी टीम का prediction करने के लिए बहुत सारी बातो को ध्यान में रखना चाहिए।

CSK और GT दोनों ने पिछले सीजन IPL 2023 के फाइनल मैच खेला जिस मैच में CSK ने मैच जीत कर वो सीजन अपने नाम किया। दोनो ही टीमों ने अपने अपने पहले मैच जीत कर ipl 2024 की शुरुआत एक अच्छे तरीके से की है, वहीं दोनो ही टीमों में पिछले सीजन के मुकाबले बड़े बदलाव देखने को मिले है। दोनो ही टीमों की कमान नए कैप्टन के है मे है।

CSK vs GT – मैच 7 of IPL 2024

Match – Channai Super Kings, टी20, IPL 2024

Date & Time – 26 मार्च 2024, मंगलवार 7:30 pm IST

Vanue – MA Chidambaram Stadium, Channai

CSK vs GT Dream 11 Prediction के लिए दोनो ही टीमों के टॉप प्लेयर्स की बात करें तो CSK के पिछले मैच में Rachin Ravindra ने अच्छा प्रदर्शन किया वहीं उनके साथ ओपनिंग करने के लिए टीम के कैप्टन Ruturaj Gaikwad आए, इसके बाद Ajinkya Rahane आए जिन्होंने टीम को संभाला, इसके बाद 4 नंबर पर बैटिंग करने Darly Mitchell आए, इसके बाद Shivam Dubey और Ravindra Jedeja आए जिन्होंने टीम के लिए अंतिम रन बनाए और टीम को इस सीजन की पहली जीत दिलाई।

वहीं CSK की गेंदबाजी की बात करें तो RCB के खिलाफ गेंदबाजी का अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला, इस मैच के Man of the match रहे Mustafizur Rahman ने 4 ओवर में 29 रन देकर RCB के 4 बड़े प्लेयर्स के विकेट लिए जिसमे Virat Kohli और Faf du Phlessis का विकेट भी शामिल है।

वहीं दूसरी टीम GT की बात करें तो इस टीम ने भी अपना पहला मैच Mumbai Indians के खिलाफ खेला, इस मैच में GT ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रन बनाए जिसमे Man Of The Match रहे Sai Sudarshan ने 39 गेंदों पर 45 रन बनी वहीं इनके अलावा टीम के कैप्टन Shubhman Gill ने भी 22 गेंदों पर 31 रन बनाए ।

वहीं दूसरी तरफ GT के गेंदबाजी की बात करें तो MI के खिलाफ Spencer Jonhson ने 2 ओवर में 2 विकेट लिए, इसके साथ ही Azmutullah Omarzai और Umesh Yadav दोनो ने ही 3-3 ओवर में 2-2 विकेट लिए।

CSK vs GT Dream 11 Prediction & Playing 11

CSK vs GT Dream 11 Prediction की बात करें तो इसके लिए हमे टॉप प्लेयर्स की जानकारी होनी चाहिए जिससे की एक अच्छी टीम बना सके जिससे की DREAM 11 के कॉन्टेस्ट में अच्छी रैंक मिल जाए। हालांकि इसके लिए हमे और भी बहुत सारी बातो को ध्यान में रखना चाहिए, उन सभी बातो को नजर में रखकर आपके लिए एक अच्छी टीम बनाई गई है जो कि इस प्रकार है –

CSK vs GT Dream 11 Prediction

Batsman

Shubhman Gill

Sai Sudarshan

Shivam Dubey

Ruturaj Gaikwad

Wicket Keeper

W Saha

All Rounder

Rachin Ravindra

Ravindra Jadeja

A Omarzai

Bowlers

M Rahman

Umesh Yadav

Rashid Khan

Back Ups

CSK vs GT Dream 11 Prediction के लिए प्लेइंग 11 के साथ ही अच्छे बैक अप होना भी बहुत जरूरी है जिससे की टीम का कोई प्लेयर मैच न खेल पाए तो उसके जगह बैक अप का कोई प्लेयर आ जाय।

D Miller

D Mitchell

MS Dhoni

D Chahar

Dream 11 Captain & Vice Captain

Captain– 1) Rachin Ravindra. 2) M Rahman

Vice Captain – 1) A Omarzai. 2) Shubhman Gill

Stadium & Pitch Report

Csk vs Gt Dream 11 prediction के लिए टॉप प्लेयर्स के साथ ही हमे स्टेडियम और पिच के बारे में भी थोड़ी बहुत जानकारी होनी चाहिए जिससे की मैच का थोड़ा अंदाजा लगाया जा सकता है।

MA Chidambaram Stadium की बात करें तो इसका पिच बैट्समैन के लिए बैलेंस है वहीं गेंदबाजी की बात करे तो इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को थोड़ा ज्यादा फायदा होता है, जिससे की आसानी से विकेट मिल जाते है। इस पिच पर एवरेज स्कोर की बात करें तो यह 149 के आस पास रहता है।

Share This Article
Leave a comment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now