Sunrisers Haidrabad ने तोड़ा IPL का सबसे बड़ा रिकॉर्ड - MI के खिलाफ़ बनाए 277 रन - Avt Times

Sunrisers Haidrabad ने तोड़ा IPL का सबसे बड़ा रिकॉर्ड – MI के खिलाफ़ बनाए 277 रन

Vikash Jangid
5 Min Read

IPL के 17 वे सीजन में Sunrisers Haidrabad ने तोड़ दिया अभी तक आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, बता दे की आज 27 मार्च को IPL 2024 का 8 वा मैच Sunrises Haidrabad और Mumbai Indians के बीच हुआ था। इस मैच में SRH ने IPL का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर जो की 265 था वो तोड़ दिया और एक नया स्कोर 277 रनो का बना दिया।

Sunrisers Haidrabad ने बनाया 277 रनो का नया रिकॉर्ड

Sunrisers Haidrabad ने 12 साल बाद Royal Challangers Banglore का रिकॉर्ड तोड दिया, आपको बता दे कि RCB ने के खिलाफ 265 रनो का रिकॉर्ड बनाया था जिसमे Krish Gail की 175 रनो की तूफानी पारी शामिल थी। इसी रिकॉर्ड को आज SRH के बल्लेबाजों ने तोड़ दिया और 20 ओवरों में 277 रनो का विशाल रिकॉर्ड बना दिया ।

बता दे की यह मैच SRH vs MI के बीच खेला गया, इस मैच में Mumbai Indians ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। जिससे की SRH की तरफ से पहले बल्लेबाजी करने Mayank Agarwal और Travis Head आए, हालांकि मयंक अग्रवाल मात्र 11 रन बनाकर आउट हो गए वहीं दूसरी ओर Travis Head ने आते ही ताबड़ तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी।

Travis Head और Abhishek Sharma ने की शुरुआत

MI की तरफ से पहला ओवर Kwena Maphaka ने किया, बता दे की यह मैच उनका डेब्यू मैच था जिससे की आते ही Travis Head ने बाउंड्री लगा दी और फिर इसे बनाए रखा। मयंक अग्रवाल के आउट होते ही Abhishek Sharma नए बल्लेबाज के रूप में आए और उन्होंने भी आते ही ताबड़ तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी और मात्र 16 गेंदों में अर्धशतक बना दिया। वहीं दूसरी ओर Travis Head ने 18 गेंदों में अर्धशतक बनाया।

Sunrisers Haidrabad की इसी ताबड़ तोड़ बल्लेबाजी के चलते मात्र 7 ओवर में 100 रन बना दिए, जिससे की टीम को एक अच्छी शुरुआत मिल गई। दोनो ही बल्लेबाजों ने 250 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। Travis Head ने 24 गेंदों पर 62 रन बनाए जिसमे 9 चौके और 3 छक्के शामिल हैं वहीं Abhishek Sharma ने 23 गेंदों में 63 रन बनाए जिसमे 3 चौके और 7 छक्के शामिल है।

दोनो ही बल्लेबाजों ने एक अच्छी पार्टनरशिप की लेकिन सातवे ओवर में Gerald Coetzee ने ट्रेविस हेड को आउट कर दिया और इसी बीच अभिषेक शर्मा भी 10वे ओवर की अंतिम गेंद पर पीयूष चावला की बॉलिंग पर कैच आउट हो गए।

Aiden Markram और Henery Klaasen ने तोड़ा रिकॉर्ड

Travis Head के आउट होते ही Aiden Markram ने बल्लेबाज के रूप में आए जिन्होंने Sunrisers Haidrabad के लिए रनो का दौर जारी रखा, इसी बीच Abhishek Shrama भी आउट हो गए जिसके जगह Heinrich Klaasen आए। Aiden Markram ने 28 गेंदों में 42 रन बनाए जिसमे 2 चौके और एक छक्का शामिल है। वहीं दूसरी ओर Heinrich Klaasen ने मात्र 34 गेंदों में 80 रन बनाए जिसमे 4 चौके और 7 छक्के शामिल हैं। दोनो ने 105 रनो की साझेदारी की है जिससे की टीम एक अच्छे स्कोर तक पहुंच पाई है।

Sunrisers Haidrabad 277 runs

दोनो ही प्लेयर्स ने अंतिम 5 ओवर में Sunrisers Haidrabad के लिए 75 रन बनाए है जिससे की दोनो ही बल्लेबाजों की ताबड़ तोड़ बल्लेबाजी का अंदाजा लगाया जा सकता है।

Mumbai Indians के गेंदबाज

Mumbai Indians के गेंदबाजी की बात करें तो Sunrisers Haidrabad के मैच में Kwena Maphaka ने अपना डेब्यू किया, हालांकि इस मैच में सबसे ज्यादा 4 ओवर में 66 रन दिए। वहीं दूसरी ओर टीम के कैप्टन Hardik Pandya की बात करें तो इन्होंने Mayank Agarwal को आउट किया लेकिन 4 ओवर में 46 रन दिए। इसी बीच टीम के स्टार बोलर Bumrah ने 4 ओवर में 36 रन दिए जो इस मैच के सबसे किफायती गेंदबाज माने गए है।

Share This Article
Leave a comment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now