IPL 2024 की शुरुआत हर साल की तरह मार्च मे ही होगी इस बार आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च को शुक्रवार के दिन होगी ।
IPL को लेकर क्रिकेट फैंस के दिलो के अंदर बोहोत ही ज्यादा जिज्ञासा बनी हुई है ,फैंस के दिमाग मे इस सीजन को लिए बोहोत सारे प्रश्न आते है । यहां पर आज सभी प्रश्नों का जवाब आपको मिल जाएंगे । आईपीएल हर साल मार्च अप्रैल के बीच मे शुरू हो जाता है लेकिन इस बार 2024 मे मैच के दिनो मे भारत मे आम चुनाव होने के कारण पूरा शेड्यूल नही आया जिससे की क्रिकेट फैंस के अंदर चुनाव को लेकर थोड़े प्रश्न आते हैं। इसी कारण twitter (X) पर काफी दिनों से आईपीएल 2024 trending लिस्ट मे है।
Table of Contents
कब होगा IPL 2024 का पहला मैच ?
इस सीजन का पहला मैच पिछले सीजन Ipl 2023 के विजेता Channai Super Kings और Royal Changers Banglore के बीच channai में होने जा रहा है ।
आईपीएल 2024 का शेड्यूल 22 फरवरी को ही ऑफिशियल तौर पर जारी किया गया जिससे पता चला की पहला मैच csk और rcb के बीच होगा । आईपीएल 2024 के पहले मैच के लेकर फैंस ने बोहोत जिज्ञासा दिखाई हालांकि इस बार Channai के कैप्टन कोन है इस बात की पूरी तरह पुष्टि नहीं हुई है वही दूसरी और बैंगलोर के कैप्टन faf du plesi होंगे । हालांकि अभी तक BCCI की तरफ से सभी मैचों का शेड्यूल नही आया है ।
क्यों नही आया IPL 2024 का पूरा शेड्यूल
इसका कारण अभी तक ऑफिशियल तौर पर नही दिया है लेकिन भारत में होने वाले आम चुनाव इसका एक महत्वपूर्ण कारण माना गया है।
BCCI ने 22 फरवरी को ही आईपीएल 2024 का शेड्यूल जारी किया जिसमे बताया गया की लगभग 2 हफ्ते तक अभी सिर्फ 21 मैच ही खेले जाएंगे जो की 22 मार्च से लेकर 7 अप्रैल तक 10 शहरों में होंगे जिसमे प्रत्यक टीम न्यूनतम 3 मैच ओर अधिकतम 5 मैच खेलेगी ।
क्या इस बार IPL 2024 मे 12 टीमें होगी
IPL 2024 को लेकर यह खबर भी सामने आ रही है की आईपीएल 2024 में आपकी बार 10 टीमों की जगह 12 टीमें आएगी हालांकि आपको बता दे ऐसा भी होने वाला हर बार की तरह इस बार भी केवल 10 टीमें ही टूर्नामेंट का हिस्सा होगी ।
आईपीएल 2024 टीम list
इस बार भी पिछले साल की तरह टूर्नामेंट में 10 टीमों को मौका मिला है जिनमे से यह 10 टीम निम्न है –
- Chennai Super Kings
- Royal Chalanger Banglore
- Mumbai Indians
- Gujrat Titans
- Kotkata Knight Riders
- Rajasthan Royals
- Dehli Capitals
- Luknow Super Giants
- Kings Xl Punjab
- Sunrises Haidrabad
क्या आपकी बार ipl 2024 भारत के बाहर होगा
कई लोगो का कहना है की आईपीएल 2024 के कुछ मैच भारत के बाहर होने वाले है हालांकि BCCI ने ऐसा कुछ भी ऑफिशियली नही कहा है । BCCI के 21 मैचों के शेड्यूल आ चुका है जिसमे सभी मैच भारत के 10 अलग अलग शहरों मे खेले जाएंगे।
हालांकि यह बात सामने आई है की Delhi Capitals अपने शुरुआती घरेलू मुकाबले वाइजेग मे खेलेगी।
क्या IPL 2024 मे सिर्फ 21 मैच ही होंगे
BCCI की इस सीजन को लेकर आए 21 मैचों के शेड्यूल से सबको लगने लगा की इस बार आईपीएल में केवल 11 मैच ही खेले जाएंगे जबकि ऐसा नही है । मैच के दिनो मे भारत मे लोक सभा चुनाव होने के कारण bcci ने अभी सिर्फ 21 मैचों का ही शेड्यूल डाला है बाकी मैचों के शेड्यूल भी BCCI जल्द ही अपने ऑफिशियल अकाउंट्स पर डाल देगा ।
यह 21 मैच लगभग 2 सप्ताह तक 22 मार्च से लेकर 7 अप्रैल तक 10 अलग अलग शहरों में होंगे और आगे के मैचों के शेड्यूल भी इन्ही मैचों के साथ आ जाएंगे ।
FAQ’s
आईपीएल 2024 ipl का कोनसा सीजन है ?
IPL 2024 आईपीएल का 17 वा सीजन है ।
क्या ipl 2024 में महेंद्र सिंह धोनी नही खेलेंगे ?
पिछले साल की तरह इस IPL मे भी महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलेंगे।
IPL 2024 मे मुंबई इंडियंस का कैप्टन कोन होगा ?
इस आईपीएल के सीजन एम रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस के कैप्टन होंगे ।
IPL 2024 का पहला मैच किनके बीच होगा ?
आईपीएल 2024 का पहला मैच CSK vs RCB होगा ।
इस बार आईपीएल 2024 को कोन sponser कर रहा है ?
IPL 2024 को TATA कंपनी स्पॉन्सर कर रही है ।