GT vs MI Dream 11 Prediction in Hindi 2024 - Player's Stats, Stadium & Pitch Report - Avt Times

GT vs MI Dream 11 Prediction in Hindi 2024 – Player’s Stats, Stadium & Pitch Report

Vikash Jangid
6 Min Read

GT vs MI Dream 11 Prediction in Hindi IPL 2024 Match 4

IPL 2024 के चौथा मैच Gujrat Titans vs Mumbai Indians के बीच 24 मार्च को रविवार के दिन होगा । बता दे की GT vs MI Dream 11 Prediction के लिए हमे सबसे पहले दोनो टीमों के प्लेइंग 11 की जानकारी होनी चाहिए, साथ ही साथ Dream 11 के लिए एक अच्छी टीम का prediction करने के लिए बहुत सारी बातो को ध्यान में रखना चाहिए।

Gujrat Titans की बात करे तो IPL 2022 की विजेता रहे चुकी है और पिछले सीजन भी अपने अच्छे प्रदर्शन के चलते प्ले ऑफ मे अपनी जगह बनाई और फाइनल तक पहुंच कर CSK से हार गई । हालांकि गुजरात में एक बहुत बड़ा बदलाव कैप्टन के रूप में हुआ है, इस सीजन GT के कैप्टन Shubhman Gill होंगे । दूसरी ओर Mumbai Indians की बात करे पिछले सीजन में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है चाहे बैटिंग हो या बॉलिंग दोनो मे ही अच्छा किया जिसके चलते उन्हें प्ले ऑफ मे जगह मिली ।

GT vs MI मैच 4 IPL 2024

Match – Gujarat Titans vs Mumbai Indians, टी20 IPL

Date & Time – 24 March 2024 , 7:30 pm IST

Vanue – NARENDRA MODI STADIUM

दोनो ही टीमों के टॉप प्लेयर्स की बात करें तो इस सीजन में GT की कैपटेंसी Shubhman Gill के हाथों में है जो की एक बहुत अच्छी फॉर्म में है, पिछले सीजन भी टीम को फाइनल तक पहुंचने में इनकी बड़ी भूमिका रही है वही इनके साथ बल्लेबाजी करने के लिए Kane Williamson और Sai Sudrashan शुरुआत करने आएंगे वही मिडल ऑर्डर बल्लेबाजी की बात करें तो David Miller और Rahul Tewatia दोनो ही अच्छे फॉर्म में है।

GT में ऑल राउंडर के लिए Vijay Shankar को जगह मिल सकती है, वहीं गेंदबाजी की बात करें तो फास्ट बोलर के रूप में मोहम्मद शमी की जगह Umesh Yadav आएं है, स्पिनर्स की बात करें तो टीम के स्टार खिलाड़ी Rasheed Khan है जो की अभी एक इंजरी से गुजरे हैं।

दूसरी तरफ IPL टूर्नामेंट की 5 बार विजेता टीम Mumbai Indians की बात करें तो इस बार Hardik Pandya की टीम में वापसी हुई है और उन्हें टीम का नया कैप्टन बनाया गया है, पिछले 2 सीजन में MI के थोड़े खराब प्रदर्शन के कारण फाइनल में अपनी जगह नहीं बना पाए जिसके चलते इस सीजन में टीम में काफी बदलाव देखने को मिले है।

हालांकि इस बार Suryakumar Yadav शायद कुछ शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे लेकिन टीम के लिए अच्छी बात यह है कि तेज गेंदबाज Jashprit Bumrah की वापसी हो गई है जो कि पिछले सीजन नही दिखे। दोनो ही टीमों का शुरुआती मैच होने के कारण दोनो ही टीम इस मैच को अपने नाम करना चाहेगी ।

GT vs MI Dream 11 Prediction – Playing 11

GT vs MI के मैच के prediction की बात करें तो इसके लिए हमे टीम के प्लेइंग 11 की जानकारी होनी चाहिए और साथ ही साथ कुछ और बातो का भी ध्यान होना चाहिए जिससे की Dream 11 के कॉन्टेस्ट में अच्छी रैंक आ सके। उन्ही सब बातो को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए लाए हैं बेस्ट टीम।

GT vs MI Dream 11 prediction

Batsman

Rohit Sharma

Shubham Gill

Kane Williamson

David Miller

Suryakumar Yadav

Wicket Keeper

Wridhiman Shah

Isan Kishan

All Rounder

Hardik Pandya

Bowlers

Jashprit Bumrah

Rasheed Khan

Umesh Yadav

Back Ups

Gt vs Mi Dream 11 Prediction के लिए एक अच्छी टीम के साथ ही अच्छे back ups भी होने उनते ही जरूरी होते है। कुछ back up प्लेयर्स इस प्रकार है –

T Varma

S Sudarshan

Mohit Sharma

G Coetzee

Dream 11 Captain & Vice Captain

Captain– 1) Rohit Sharma. 2) Hardik Pandya

Vice Captain– 1) David Miller 2) Rasheed Khan

Stadium & Pitch Report

GT vs MI का मैच गुजरात के होमग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने जा रहा है, बता दे की GT vs MI Dream 11 Prediction के लिए ग्राउंड और पिच की जानकारी होना बहुत जरुरी है जिससे की एक अनुमान लगाया जा सके। इस स्टेडियम की पिच की बात करें तो यह पिच बैट्समैन के लिए थोड़ी अच्छी हो सकती है वहीं गेंदबाजी की बात करें तो इस पिच पर तेज गेंदबाज की बजाय स्पिनर्स के प्रदर्शन अच्छे देखने को मिलते है ।

Share This Article
Leave a comment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now