KKR vs SRH Dream 11 Prediction 2024 - Player's Stats, Stadium & Pitch Report - Avt Times

KKR vs SRH Dream 11 Prediction 2024 – Player’s Stats, Stadium & Pitch Report

Vikash Jangid
5 Min Read

KKR vs SRH DREAM 11 PREDICTION 2024 – ऐसे बनाए एक अच्छी टीम

KKR vs SRH के बीच IPL 2024 का तीसरा मैच आज 23 मार्च को शाम 7:30 बजे से Eden Gardens में लाइव होगा । दोनों ही टीम का इस सीजन का पहला मैच होने जा रहा है। IPL 2024 की शुरुआत बड़े धमाकेदार प्रदर्शन के साथ हुई है, बता दे कि dream 11 में अभी पहले पांच मैचों में हर मैच के लिए 11 करोड़ की धन राशि पुरुस्कार के तौर पर रखी गई है जिससे की सभी लोग इस कॉन्टेस्ट में भाग ले रहे है ।

KKR vs SRH dream 11 prediction के लिए कुछ बातो का विशेष ध्यान रखना चाहिए जैसे की टीम का प्रदर्शन, स्टेडियम के बारे में, टीम के टॉप प्लेयर्स के बारे में और भी बहुत सारी बातें, इन सभी बातो को ध्यान में रखकर आपके लिए हम लाएं है एक बेहतरीन रणनीति के साथ बनाई गई टीम जो की आपको अच्छी रानी दिलाने में सहायक हो सकती हैं।

KKR vs SRH मैच 3 of IPL 2024

Match – Kolkata Knight Riders vs Sun Rises Haidrabad , टी20 IPL

DATE & TIME – 23 मार्च 2024 , 7:30 PM IST

VANUE – Eden Gardens, Kolkata

KKR के टॉप प्लेयर्स की बात करें तो कैप्टन Shreyas Iyer के साथ बल्लेबाजी मे Rinku Singh जो अभी काफी अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं उनके साथ ही Nitish Rana भी है , वही Manish Pandey की टीम में वापसी के साथ ही बल्लेबाजी का क्रम और भी अच्छा हुआ है। वही अगर KKR टीम के ऑल राउंडर की बात करे तो Andre Russell, Venkatesh Iyer, Sunil Narine और Anukul Roy के साथ टीम मजबूती के साथ बनी हुई हैं। निचले क्रम की बात करें तो गेंदबाजी के लिए टीम में Varun Chakarvarti और Suyash Sharma स्पिनर्स के रूप में और Mitchel Starc फास्ट बोलर के रूप में टीम में शामिल होंगे।

वहीं अगर SRH की बात करें तो पिछले सीजन उनके खराब प्रदर्शन के चलते POINTS TABLE पर सबसे नीचे रही थी। इसी के चलते टीम के कैप्टन को बदले कर Pat Cummis को नया कैप्टन बनाया गया है, बता दे कि पिछले सीजन यह kkr की टीम का हिस्सा थे । अगर टीम के बल्लेबाजी की बात करें तो Rahul Tripathi, Mayank Agrawal और Travis Head अच्छे विकल्प है इसी के साथ ही टीम के ऑल राउंडर के रूप मे Glenn Philips, W Hasaranga और Wassington Sundar टीम का हिस्सा बने हुए हैं। गेंदबाजी के लिए टीम में कैप्टन Pat Cummins, T Natrajan, Mayank Markande और Umran Malik तेज गेंदबाज के रूप में है।

KKR vs SRH Dream 11 Prediction

KKR vs SRH Dream 11 prediction के लिए दोनो ही टीमों के टॉप प्लेयर्स को मिला कर एक अच्छी और बेहतरीन टीम बनाने के लिए सभी बातो को ध्यान में रखकर एक टीम बनाई गई है जो इस प्रकार है –

KKR vs SRH Dream 11 prediction ipl 2024

Batsman

T Head

S Iyer

Rinku Singh

Wicket Keeper

R Gurbaz

All Rounder

S Narine

A Russell

A Markram

Bowlers

Pat Cummins

M Starc

V Chakravarti

Back Ups

KKR vs SRH Dream 11 prediction के लिए एक अच्छी टीम के साथ ही साथ अच्छे Backups भी होने उतने ही जरूरी है, इसलिए टीम के बैकअप कुछ इस प्रकार हैं –

W Hasaranga

M Pandey

V Lyer

H Klassen

Stadium & Pitch Report

KKR vs SRH का मैच kkr के home ground Eden Garden Stadium में होने जा रहा है , बता दे की kkr vs srh dream 11 prediction करने के लिए आपको पिच के बारे में भी संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए जिससे की मैच को लेकर कुछ प्रिडिक्शन किए जा सकते है । बता दे कि यह stadium बैटिंग के लिए अच्छी साबित हो सकती है वही गेंदबाजी की बात करे तो तेज गेंदबाज के मुकाबले इस पिच पर Spiners को अच्छा परिणाम मिल सकता है ।

इसके साथ ही आपको बता दे की इस मैच के दौरान मौसम में भी बदलाव देखने को मिल सकते है , हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है।

Share This Article
Leave a comment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now