RR vs DC Dream 11 Prediction in hindi - इस प्रकार बनाए शानदार टीम और जीते करोड़ो - Avt Times

RR vs DC Dream 11 Prediction in hindi – इस प्रकार बनाए शानदार टीम और जीते करोड़ो

Vikash Jangid
5 Min Read

RR vs DC Dream 11 Prediction in Hindi IPL 2024

Rajasthan Royals vs Dehli Capitals के बीच ipl 2024 का 9 वाँ मैच 28 मार्च को गुरुवार के दिन खेला जाएगा। इस मैच के लिए Dream 11 prediction करने के लिए दोनो टीमों के टॉप प्लेयर्स के बारे में जानकारी होनी बहुत जरूरी है, इसीलिए यहां दोनो ही टीमों के पूरे आंकड़े दिखाए गए है जिससे की आपको एक सही टीम बनाने में आसानी हो।

RR vs DC Match 9 ऑफ़ 74

Match – Rajasthan Royals vs Dehli Capitals, T20 IPL 2024

Date & Time – 28 मार्च 2024, 7:30 PM IST

Vanue Sawai Mansingh Stadium, Jaipur Rajasthan

Dream 11 Prediction team & Back Ups

dream 11 prediction करने के लिए दोनो टीमों के प्लेइंग 11 प्लेयर्स की जानकारी होनी चाहिए, इसके लिए हम दोनो टीमों के पिछले मैचों से एक अंदाजा लगा सकते हैं। बता दे की हमारी Dream 11 की टीम में कम से कम एक विकेट कीपर होना जरूरी होता है।

RR vs DC Dream 11 Prediction team

Batsman

David Warner

Yashaswi Jaiswal

Wicket Keeper

R Pant

Josh Buttler

Sanju Samson

Dhruv Jurel

All Rounder

Axar Patel

Riyan Parag

Bowlers

Y Chahal

T Boult

K Yadav

Back Ups

Dream 11 prediction के लिए चार अच्छे Back Ups होने भी उतने ही जरूरी है जितने की टॉप 11 प्लेयर्स, चूंकि मैच में Substitution होता है तो उस प्लेयर की जगह कोई बैक अप वाला आ जाए।

M Marsh

R Aswin

K Ahmed

A Porel

Dream 11 Prediction Captain & Vice Captain

Dream 11 Prediction के लिए सबसे जरूरी होता है सही से Captain और Vice Captain का चुनाव करना जिससे की टीम को अच्छी रैंकिंग मिल सके, वहीं इस मैच के बारे में बात करें तो इसके लिए कैप्टन और वाइस कैप्टन कुछ इस प्रकार हो सकते है –

Captain– 1) Sanju Samson 2) Yashaswi Jaiswal

Vice Captain– 1) Axar Patel. 2) Y Chahal

RR vs DC – Head to Head

Dream 11 Prediction करने के लिए दोनो ही टीमों के पिछले 5 साल के Head to Head मैचों की बात करें तो दोनो टीमों का पिछले 5 सालो में 9 बार आमना सामना हुआ है जिसमे से 6 मैचों में Dehli Capitals ने बाजी मारी वहीं 3 मैच Rajasthan Royals ने अपने नाम किए ।

हालांकि 9 मैचों में से पिछले 5 मैचों की बात करें तो 5 में से 3 मैच Rajasthan Royals ने बड़े अंतर से जीते हैं वहीं 2 मैच Dehli Capitals ने जीते हैं।

इस सीजन के पिछले मैचों के आंकड़े

Dream 11 prediction के लिए टॉप 11 प्लेयर्स चुनने के लिए दोनो ही टीमों के इस आईपीएल के सीजन के मैचों के टॉप स्कोरर के बारे में जानकारी होनी चाहिए। इस सीजन में RR ने अभी तक एक मैच LSG के साथ खेला है जिसमे RR ने जीत हासिल की। इसी मैच के Player Of The Match Rajasthan Royals के कैप्टन Sanju Samson रहे जिन्होंने 52 गेंदों में 84 रन बनाए, वहीं इनका साथ Riyan Parag 29 गेंदों में 43 रन बनाकर दिया।

दूसरी तरफ Rajasthan Royals के गेंदबाजी की बात करे तो Trent Bolt ने 2 विकेट, Sandeep Sharma और Yuzwendra Chahal ने 1-1 विकेट लिए।

Dehli Capitals ने भी IPL 2024 में अब तक एक मैच Punjab के सामने खेला, हालांकि इस मैच में DC को हर का सामना करना पड़ा। लेकिन DC की तरफ से Shai Hope ने 33 रन और Abhishek Porel ने मात्र 10 गेंदों में 32 रन बनाए। Dehli Capitals के गेंदबाजी की बात करें तो Kuldeep Yadav और Khaleel Ahmed ने 2-2 विकेट लिए।

Stadium & Pitch Report

Dream 11 Prediction के लिए टॉप प्लेयर्स के साथ ही साथ मैच खेले जाने वाले Stadium और उसकी Pitch की जानकारी होना बहुत जरूरी होता है, जिससे की मैच का एक अंदाजा लगाया जा सके।

यह मैच Rajasthan के होमग्राउंड Sawai Mansingh Stadium, Jaipur में खेला जाएगा, अगर इस स्टेडियम की पिच की बात करें तो यह पिच Spinners के लिए अच्छी साबित हो सकती हैं। वहीं इस पिच पर एवरेज रनो की बात करें तो लगभग 180 रहता है, जिससे पता चलता है कि यह स्टेडियम Batting के लिए भी अच्छा है।

Share This Article
Leave a comment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now