PBKS vs DC dream 11 prediction 2024 - Player's Stats, Stadium & pitch report - Avt Times

PBKS vs DC dream 11 prediction 2024 – Player’s Stats, Stadium & pitch report

Vikash Jangid
5 Min Read

Kings Xl Punjab vs Delhi Capitals Dream 11 Prediction

IPL 2024 के दूसरे मैच pbks vs dc के लिए DREAM 11 PREDICTION करने के लिए हमें सबसे पहले दोनो टीमों के प्लेइंग इलेवन की जानकारी होना बहुत जरूरी है। आपको बता दे कि यह मैच KINGS XI PUNJAB और DEHLI CAPITALS के बीच 23 मार्च, दोपहर 3:30 बजे से पंजाब के Maharaja Yadavindra Singh International Cricket Stadium में खेला जाएगा।

Kings XI Punjab पिछले कुछ सीजन से अपने खराब प्रदर्शन के कारण playoff में अपनी जगह नहीं बना पाई, इसी के चलते pbks ने इस सीजन के लिए अपनी टीम को लेकर कुछ बदलाव किए हैं वही दूसरी ओर Dehli Capitals को भी पिछले सीजन बहुत सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ा ।

बहुत सारी बातो को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए लाए हैं बेस्ट Dream 11 Prediction जिससे की आपको Dream 11 के मेगा कॉन्टेस्ट में टॉप की रैंक मिल सकें।

PBKS vs DC मैच 2 IPL 2024

Match – KINGS XI PUNJAB vs DEHLI CAPITALS, T20 IPL 2024

Date & Time – 23 March 2024, 3:30 pm IST

Vanue – Maharaja Yadavindra Singh International Cricket Stadium, Punjab

IPL 2024 का पहले मैच के बाद दूसरा मैच शनिवार के दिन होने के कारण 23 मार्च को दो मैच खेले जाएंगे इस कारण पहला मैच 3:30 pm से लाइव होगा । वही दूसरा मैच शाम 7:30 बजे से KKR vs SRH के बीच खेला जाएगा ।

आपको बता दे की इस बार पंजाब की टीम में बैटिंग के लिए कैप्टन शिखर धवन का साथ देने के लिए Jonny Bairstow जो की पिछले सीजन इंजरी के कारण नहीं खेल पाए, Sikandar Raja और Liam Livingston टीम में शामिल होंगे। वही दूसरी ओर तेज गेंदबाजी की बात करें तो Harshal Patel के साथ Arshdeep Singh, Kagiso Rabada और Nathan Ellis टीम में शामिल होंगे और स्पिनर्स के लिए Harpreet Brar और Rahul Chahar को टीम में जगह दी है।

Dehli Capitals की बात करें तो Dream 11 Prediction के लिए टीम के कैप्टन Rishab Pant, Dawid Warner और Mitchell Marsh बैटिंग के अच्छे विकल्प हैं वहीं तेज गेंदबाजी के लिए Anrich Nortje, जो की एक लंबी इंजरी से गुजरे हैं और इनके साथ Khaleel Ahmed देखने को मिलेंगे। अगर Dehli स्पिनर्स की बात करें तो Axar Patel, Lalit Yadav और Kuldeep Yadav तीनो की जोड़ी देखने को मिलेगी ।

Dream 11 Prediction – Playing 11 and Back-ups

Dream 11 के टॉप प्राइज को जीतने के लिए सबसे अच्छी टीम बनानी पड़ती हैं, इसके साथ आपको यह भी बता दे कि इस सीजन के लिए Dream 11 वालो ने पहले पांच मैचों के लिए हर मैच में 11 करोड़ की धन राशि का पुरस्कार रखा है। Dream 11 Prediction करने के लिए सभी बातो को ध्यान में रखना चाहिए, इसी लिए हम आपके लिए ऐसी ही एक टीम बनाके के लाए हैं –

PBKS vs DC dream 11 prediction

Batsman

D Warner

Shikhar Dhawan

J Bairstow

All Rounder

M Marsh

A Patel

L Livingston

S Currun

Wicket Keeper

R Pant

Bowlers

K Yadav

Arshdeep Singh

K Rabada

Back – Ups

Dream 11 prediction के लिए एक अच्छी टीम के साथ ही Back ups भी अच्छे होने चाहिए

H Patel

A Nortje

P Shaw

N Ellis

Dream 11 Captain & Vice-Captain

  1. Captain– David Warner

Vice Captain– Arshdeep Singh

2. Captain– Shikhar Dhawan

Vice Captain– Axar Patel

Stadium & Pitch Report

आईपीएल 2024 का दूसरा मैच PBKS vs DC पंजाब के Maharaja Yadavindra Singh International Cricket Stadium में खेला जाएगा, यह स्टेडियम हाल ही में बना है । हालांकि आपको बता दे इस स्टेडियम में अभी तक किसी भी प्रकार का इंटरनेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट या IPL टी20 नही खेला गया है। इसी के कारण इस स्टेडियम के आंकड़ें नही पाएं गए।

फिर भी आपको बता दे की यह स्टेडियम स्पिनर्स के लिए अच्छा साबित हो सकता है इसी कारण इस मैच में Dehli के स्पिनर्स को फायदा हो सकता है। वहीं दूसरी और बल्लेबाजी की बात करे तो इस स्टेडियम का एवरेज स्कोर 165 है।

Share This Article
Leave a comment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now