Royal Challengers Bangalore vs Gujarat Giants के बीच 27 फरवरी, मंगलवार की शाम को 7:30 बजे M Chinnaswamy Stadium को WPL 2024 का पांचवा मैच खेला जाएगा ।
Points Table पर दूसरे नंबर पर बैठे Royal Challengers Bangalore ने अपना पहला मैच जीत कर इस सीजन की शुरुआत की है वही दूसरी और Points Table पर पांचवे नंबर पर है Gujarat Giants जिसे अपने पहले मैच मे हार का सामना करना पड़ा। दोनो ही टीमों के captains इस मैच को जीत कर इस सीजन मे अपनी पकड़ मजबूत बनाने की रणनीति के साथ इस मैच को खेलेगी ।
Table of Contents
Royal Challengers Bangalore vs Gujarat Giants WPL मैच 5 of 22
यह मैच Royal Challengers Bangalore vs Gujarat Giants के बीच WPL के दूसरे सीजन के 22 मैचों मे से पांचवा मैच होने जा रहा है ।
इस मैच में Royal Challengers Bangalore की तरफ से कैप्टन Smriti Mandana के साथ Richa Gosh , Sabbhineni Meghana की बल्लेबाजी भी देखने को मिलेगी वही गेंदावाजी की बात करे तो Sobhana Asha , जिसने पिछले मैच में बोहोत अछा प्रदर्शन किया और उनके साथ Georgia Wareham व Sophie Molineux को देखने को मिलेगा ।
इसी मैच की विपक्षी टीम Gujarat Giants के प्लेयर्स की बात करे तो बल्लेबाजी में कैप्टन Beth Mooney के साथ Tanuja Kanwar और Kathryn Emma Bryce का शानदार प्रदर्शन देखने को मिलेगा । वही अगर बाथ गेंदबाजी की करे तो Gujarat Giants मे Lea Tahuhu , Kathryn Emma Bryce और Ashleigh Gardner को देखने को मिलेगा ।
DREAM 11 Team Prediction
Dream 11 की टीम के लिए Royal Challengers Bangalore vs Gujarat Giants के बीच होने वाले मैच के टॉप स्कोरर नीचे बनाई टीम के अनुसार सकते हैं। Dream 11 के टीम की प्रिडिक्शन करना बहुत मुश्किल होता है क्योंकि इसके लिए बहुत छोटी छोटी बातों का ध्यान रखना होता है , उन्ही सब बातो को ध्यान में रखकर आपके लिए यह टीम कुछ इस प्रकार बनाई है –
Wicketkeeper
B Mooney
Richa Ghosh
Batsman
S Mandhana
S Meghana
P Litchfield
All Rounder
E Perry
S Divine
A Gardner
Bowlers
L Tahuhu
T Kanwar
S Asha
Back Ups
K Byrce
G Wareham
S Molineux
R Singh Thakur
Dream 11 Captain & Vice-Captain prediction
Dream 11 टीम के लिए कैप्टन और वाइस कैप्टन का सही से चुनाव करना बहुत जरूरी होता है क्योंकि अगर पूरी टीम सही है लेकिन कैप्टन और वाइस कैप्टन सही नही है तो आपकी रैंक अच्छी नही आयेगी । इसलिए यहाँ पर आपको सही captain और vice captain का चुनाव करके बताया गया है –
1. Captain
S Asha
Vice Captain
B Mooney
2. Captain
E Perry
Vice Captain
S Divine
दोनो टीमों पिछले मैच मे प्रदर्शन
Royal Challengers Bangalore vs Gujarat Giants के बीच मैच का अनुमान लगाने के लिए दोनो ही टीमों के इस सीजन के पिछले मैच के आंकड़े देखना जरूरी होता है ।
Royal Challengers Bangalore का इस सीजन में एक ही मैच हुआ है जो की UP Warriorz के खिलाफ हुआ था जिसमे RCB ने UPW को 2 रनो से हरा दिया इस मैच की player of the match रही Sobhana Asha ने 5 विकेट लिए वही बल्लेबाजी मे Richa Gosh ने भी 62(37) रनो की तेज तर्रार पारी खेली इन्ही के साथ Sabbhineni Meghana 53(44) की पारी भी महत्वपूर्ण रही । इन्ही सब पारियों को मिलाकर UPW को 157 रनो का लक्ष्य दिया था।
वही दूसरी ओर Gujarat Giants ने अपना पहला मैच Mumbai Indians के खिलाफ खेला जिसमे Gujarat Giants का प्रदर्शन अच्छा नही रहा और पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 126 रनो का लक्ष्य दिया जिसके चलते इस मैच को MI ने 5 विकेट के साथ जीत लिया ।
Pitch Report
Royal Challengers Bangalore vs Gujarat Giants के बीच 27 फरवरी को होने वाला मुकाबला बैंगलोर के M Chinnaswami Stadium मे होने वाला है ।
इस स्टेडियम की पिच की बात करे तो यह पिच बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए एक प्रकार से संतुलित है हालांकि इस पिच पर तेज गेंदबाज की बजाय स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है वही इस पिच का औशतन स्कोर 123 हैं।