Gujrat Giants vs Mumbai Indians WOMANS PREMIUR LEGUE का तीसरा मैच है , WPL के दूसरे सीजन की शुरुआत बोहोत ही अलग अंदाज मे हुई और उसी अंदाज से WPL 2024 के दो मैच भी पूरे हो चुके हैं, Gujrat Gaints vs Mumbai Indians के बीच तीसरा मैच M. Chinnaswamy Stadium, Banglore मे 25 फरवरी को शाम 7:30 बजे से Jio Cinema पर लाइव होगा।
WPL का तीसरा मैच पिछले सीजन के दोनो फाइनलिस्ट के बीच होने वाला है । मुंबई इंडियंस ने अपना पहला मैच Dehli को चार विकेट के साथ हरा कर इस सीजन की एक अच्छी शुरुआत की है और इसी जीत को आगे भी बरकरार रकने के लिए Gujrat Giants को भी हराना होगा । वही दूसरी ओर गुजरात का इस सीजन का यह पहला मैच होने वाला है पिछले सीजन के चैंपियंस mumbai indians को हराना होगा।
Table of Contents
Gujrat Giants vs Mumbai Indians WPL 2024 मैच 3 ऑफ 22
WPL के दूसरे सीजन का टीसरामैच बड़ा ही रोमांचक होने वाला है क्योंकि यह मैच पिछले सीजन के विजेता Gujrat Giants vs Mumbai Indians के बीच होगा । मुंबई इंडियंस की कैप्टन हरमनप्रीत कौर जो पिछले मैच की Player Of The Match भी रही थी, अपनी पूरी टीम के साथ एक बेहतरीन रणनीति के साथ आएगी । वही दूसरी ओर गुजरात जिएंट्स की कैप्टन बेथ मुनी भी एक कड़ी टक्कर देने वाली है।
दोनो ही टीमों के अगर टॉप प्लेयर्स की बात करे तो Mumbai Indians के पिछले मैच के अनुसार यस्तिका भाटिया 57 (43) और हरमनप्रीत कौर 55(34) दोनो ने ही अर्धशतकीय पारी खेली जिससे की टीम को 171 रनो का टारगेट चेज करने मे सफलता मिली और वही अगर गेंदबाजी की बार करी जाए तो नेताली सिंवर 2/33 (4) और अमेलिया कैर 2/43 (4) ने 2-2 विकेट लिए ।
दूसरी ओर अगर Gujrat Giants के टॉप प्लेयर्स की बात करे तो उनकी कैप्टन बेथ मुनी के आंकड़े भी काफी आकर्षक थे और इनका साथ देने के लिए स्नेह राणा, ऐश्ले गार्डनर, हरलीन देओल, कैथरीन ब्राइस भी अपने इस सीजन के पहले मैच आएगी ।
दोनो टीमों की SQUADS
दोनो टीमों के प्लेइंग इलेवन के साथ साथ उनकी पूरी squad के बारे में भी हम इस आर्टिकल मे जानेंगे
Gujrat Giants
लौरा वोलवार्ड (दाएं हाथ के बल्लेबाज़)
फोएबे लिचफील्ड (बाएं हाथ के बल्लेबाज़)
प्रिया मिश्रा (दाएं हाथ के बल्लेबाज़)
Yeadukondala Trisha Poojitha (दाएं हाथ के बल्लेबाज़)
वेदा कृष्णमूर्ति (दाएं हाथ के बल्लेबाज़)
एश गार्डनर (दाएं हाथ के बल्लेबाज़ • दाएं हाथ के ऑफ़ स्पिन गेंदबाज)
दयालन हेमालथा (दाएं हाथ के बल्लेबाज़ • दाएं हाथ के ऑफ़ स्पिन गेंदबाज़)
हरलीन देओल (दाएं हाथ के बल्लेबाज़ • दाएं हाथ के लेग स्पिन गेंदबाज़)
कैथरीन एमा ब्राइस (दाएं हाथ के बल्लेबाज़ • दाएं हाथ के मध्यम गेंदबाज़)
सयाली सैटघरे (दाएं हाथ के बल्लेबाज़ • दाएं हाथ के तेज़ मध्यम गेंदबाज़)
स्नेह राणा (दाएं हाथ के बल्लेबाज़ • दाएं हाथ के ऑफ़ स्पिन गेंदबाज़)
तनुजा कंवर (बाएं हाथ के बल्लेबाज़ • बाएं हाथ के ऑफ़ स्पिन गेंदबाज़)
तरन्नुम पठान (दाएं हाथ के बल्लेबाज़ • दाएं हाथ के ऑफ़ स्पिन गेंदबाज़)
बेथ मूनी(C) (Wk) (बाएं हाथ के बल्लेबाज़)
लेया ताहुहु (दाएं हाथ के मध्यम तेज़ गेंदबाज़)
मन्नत कश्यप (बाएं हाथ के ऑफ़ स्पिन गेंदबाज़)
मेघना सिंह (दाएं हाथ के मध्यम गेंदबाज़)
शबनम (दाएं हाथ के मध्यम गेंदबाज़)
Mumbai Indians
हरमनप्रीत कौर(C) (दाएं हाथ के बल्लेबाज़ • दाएं हाथ के ऑफ़ स्पिन गेंदबाज़)
हुमैरा काज़ी (दाएं हाथ के बल्लेबाज़ • दाएं हाथ के मध्यम गेंदबाज़)
अमनदीप कौर (दाएं हाथ के बल्लेबाज़ • बाएं हाथ के धीमा गेंदबाज़)
अमनजोत कौर (दाएं हाथ के बल्लेबाज़ • दाएं हाथ के तेज़ मध्यम गेंदबाज़)
अमेलिया केर (दाएं हाथ के बल्लेबाज़ • दाएं हाथ के लेग स्पिन गेंदबाज़)
क्लो ट्राईऑन (दाएं हाथ के बल्लेबाज़ • बाएं हाथ के ऑफ़ स्पिन गेंदबाज़)
हेली मैथ्यूज (दाएं हाथ के बल्लेबाज़ • दाएं हाथ के ऑफ़ स्पिन गेंदबाज़)
जींतिमानि कलिता (बाएं हाथ के बल्लेबाज़ • दाएं हाथ के मध्यम गेंदबाज़)
कीरथना सथ्यमूर्ति बालाकृष्णन (दाएं हाथ के बल्लेबाज़ • दाएं हाथ के लेग स्पिन गेंदबाज़)
नताली सिवर (दाएं हाथ के बल्लेबाज़ • दाएं हाथ के मध्यम गेंदबाज़)
पूजा वस्त्राकर (दाएं हाथ के बल्लेबाज़ • दाएं हाथ के मध्यम तेज़ गेंदबाज़)
सजीवन सजना (दाएं हाथ के बल्लेबाज़ • दाएं हाथ के ऑफ़ स्पिन गेंदबाज़)
प्रियंका बाला(Wk) (दाएं हाथ के बल्लेबाज़)
यास्तिका भाटिया(Wk) (बाएं हाथ के बल्लेबाज़)
फातिमा जाफर (बाएं हाथ के ऑफ़ स्पिन गेंदबाज़)
ईसी वोंग (दाएं हाथ के तेज़ मध्यम गेंदबाज़)
सायका ईशाक (बाएं हाथ के ऑफ़ स्पिन गेंदबाज़)
शबनीम इस्माइल (दाएं हाथ के तेज़ मध्यम गेंदबाज़)
Dream 11 Team Prediction
Dream 11 मे दोनो ही टीमों से टॉप 11 प्लेयर्स चुनने के लिए बोहोत सारी बातें ध्यान मे रखनी चाहिए जैसे की प्लेयर के पिछले मैच के आंकड़े, पिच की रिपोर्ट , प्लेयर की form आदि। इन्ही सब बातो को ध्यान मे रखते हुए हमने एक Dream 11 बनाए है जो निम्न प्रकार हैं
Wicket Keeper
B Mooney
Y Bhatiya
Batsman
L Wolvaardt
H Kaur
P Litchfield
All-Rounder
H Matthew
N Sciver
A Kerr
A Gardner
S Rana
Bowlers
S Ismail
Back-Up
S Sajana
P Vastrakar
S Ishaque
L Tahuhu
Captain & Vice-Captain
- Captain – B Mooney Vice Captain – N Sciver
- Captain – H Kaur Vice Captain – P Litchfield
Pitch Report
WPL में सभी पांच टीमों के 22 मैचों के लिए 2 क्रिकेट स्टेडियम ही चुने गए है जिसमे से एक है m
M Chinnaswamy Stadium , इसी स्टेडियम मे Gujrat Giants vs Mumbai Indians का सामना होने वाला है ।
यह स्टेडियम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए संतुलित है , हालांकि इस पिच पर स्पिनर कोठोड़ा बोहोत फायदा मिल सकता है ।