Article 370 Box Office Collection Day 1: क्या तोड़ेगी SRK की जवान का रिकॉर्ड - Avt Times

Article 370 Box Office Collection Day 1: क्या तोड़ेगी SRK की जवान का रिकॉर्ड

avttimes.com
7 Min Read
Article 370 Box office collection

Article 370 Box Office Collection:

आज के मूवी रिव्यू आर्टिकल में आपका स्वागत है. आज के इस आर्टिकल में हम आर्टिकल 370 मूवी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Article 370 Box Office Collection) के बारे में बात करने जा रहे है. Article 370 मूवी कल ही में थियेटर्स में रिलीज हुई है। इस फिल्म में हमे एक से बढ़कर एक दिग्गज कलाकार दिख रहे है। इस फिल्म में यामी गौतम ने मुख्य भूमिका निभाई है। यामी के साथ ही इसमें rajeshwari swaminathan भी नजर आ रही है. इस फिल्म में Arun Govil का रोल भी काफी अहम है. इस फिल्म से यामी गौतम को काफी उम्मीद है|

फाइटर फिल्म का निर्देशन और लेखन भी काफी उत्तम दर्ज का है। अब तक फिल्म क्रिटिक्स द्वारा भी इसको ठीक ठाक रिस्पॉन्स प्राप्त हो रहा है. दर्शकों ने भी इसे उत्तम रिस्पॉन्स प्रदान किया है। अब ऐसे में देखने वाली बड़ी बात है कि यह फिल्म लोगो के उम्मीदों पर खरी उतरती है या नहीं। फिल्म को भारतीय व हिंदू पक्ष को मद्दे नज़र रखते हुए बनाया गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने पहले दिन लगभग ₹ 5 Cr की कमाई की है। जो बहुत बढ़िया बात है इसके सफर में यह एक अहम भूमिका निभाएगा।

DayIndia Net Collection
Day 1 (1st Friday)5.00 Cr* may earn
Article 370 Box Office Collection Table

Article 370 Cast

इस फिल्म में कास्ट के रूप में हमे एक से बढ़कर एक दिग्गज कलाकार दिख रहे है. मुख्य किरदार में यामी गौतम के साथ ही अरुण गोविल दिख रहे है. संदीप चटर्जी ने भी इसमें बेहतरीन अभिनय का प्रदर्शन किया है। यह बेहतरीन कास्टिंग फिल्म के कलेक्शन (Article 370 Box office collection) में काफी मदद कर सकती है।

Actor/ActressCharacter
Yami GautamZooni Haksar
Arul GovilPrime Minister
Sandeep ChatterjeeISI Chief
Raj ArjunKhawar Ali
Kiran KarmarkarHome Minister
PriyamaniRajeswari Swaminathan
Ashwani KumarAshish Mattoo
Ashwini koulZakir Naikoo
Vaibhav TatwawadiYash Chauhan
Article 370 Cast

Article 370 Budget

इस फिल्म की स्टार कास्ट (Article 370 Cast) के चलते फिल्म का बजट काफी बढ़ गया है| अरुण गोविल, बॉलिवुड के जाने माने कलाकारो में गिने जाते है. दूसरी तरफ फीमेल लीड रोल में यामी गौतम है। इन तमाम एक्टर्स के चलते ही इस फिल्म का बजट सामान्य है. एक रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म का बजट (Article 370 Budget) 20 करोड़ रुपए है. अब ऐसे में देखने वाली बड़ी बात है इस फिल्म का कलेक्शन (Fighter Box office collection) इसके बजट को पार कर पाता है या नहीं। कम बजट मे बनने वाली फिल्में आजकल box office पर धमाल मचा रही है।

Article 370 Movie Trailer

Conclusion & Clash with Crakk

रिपोर्टों के अनुसार, राजनीतिक नाटक फिल्म को भारत में 1,500 सिनेमा हॉलों में 2,200 स्क्रीनों पर रिलीज़ किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि तीन राष्ट्रीय Cinemas जैसे कि PVR, INOX, और Cinepolis में, Article 370 फिल्म के लिए 80,000 से अधिक टिकट बिक चुके हैं और इसके खुलने के दिन लगभग 100K का समापन होने वाला है। उसके खुलने के दिन कलेक्शन की बात करते हुए, लगभग ₹5 करोड़ नेट का कलेक्शन करने की संभावना है।

रिपोर्ट में यह भी जोड़ा गया है कि फिल्म ₹10 करोड़ की सीमा को पार कर सकती थी, हालांकि, कम कीमतों के कारण, फिल्म को कुछ अधिक से अधिक ₹5 करोड़ नेट का कलेक्शन देखने की संभावना है। Article 370 फिल्म थिएटर में रिलीज़ की गई है और विद्युत जामवाल की Crakk और वरुण ग्रोवर की All India Rank के साथ बॉक्स ऑफिस में एक Clash चल रहा है।

तीनों फिल्मों के अपने दर्शक हैं,12 साल पहले था जब यामी गौतम ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया था। वह पहले से ही छोटे पर्दे पर अभिनेता थी और इस उद्यम में कदम रखा। बारह साल बाद, वह शायद Article 370 के बॉक्स ऑफिस पर एक अकेले सफलता प्राप्त करने वाली हैं। कश्मीर पर आधारित फिल्म आज रिलीज़ हुई है और यह लोगो का प्यार लेके रहेगी।

Share This Article
Leave a comment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now