एक बार फिर से भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज विराट और अनुष्का शर्मा पैरेंट बन गए है । ये जानकारी खुद विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए सभी को दी । लेकिन यह जानकारी विराट ने पांच दिन बाद यानि 20 फरवरी को दी जबकि अयान का जन्म 15 फरवरी को ही हो गया था ।
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने शादी के तीन साल बाद बेटी होने की जानकारी दी वही 20 फरवरी को एक और बेटा होने की जानकारी दी । विराट ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर यह बात अपने फैंस को शेयर की ओर बेटे का नाम अकाय बताया ।
Table of Contents
विराट और अनुष्का फिर से बने पैरेंट्स –
भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज विराट कोहली और बॉलीवुड की अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने एक बार फिर पैरेंट बनने की खुशखबरी अपने फैंस और सभी खिलाड़ियों को दी ।
बता दे की विराट के पहले ही एक बेटी है जिसका नाम वामिका है। पिछले कुछ दिनों से विराट और अनुष्का दोनो ही लंदन में थे और वही पर अपने बच्चे को जन्म दिया।
विराट के बेटे का नाम – अकाय
विराट कोहली ने अपने बेटे का नाम Akaay (अकाय) बताया जिसका अर्थ होता है निराकार या पूर्ण चंद्रमा।
इससे पहले भी बेटी का नाम वामिका रखा था जिसका अर्थ होता है भगवान शिव और देवी पार्वती का एक रूप ।
विराट अनुष्का ने दी इंस्टाग्राम पर दी जानकारी
एक बार फिर से विराट और अनुष्का ने अपने अपने इंस्टाग्राम पर बेटा होने की खुशी जाहिर की , इंस्टाग्राम पोस्ट मे लिखा था की हमे यह बताते हुए बड़ी खुशी हो रही है की 15 फरवरी को baby boy Akaay/ अकाय का जन्म हुआ । हालांकि इसकी जानकारी कपल ने पांच दिन बाद दी ।
वामिका के छोटे भाई Ayaak के बारे मे सभी को जानकारी दी वही दूसरी ओर विराट और अनुष्का ने अपने फैंस से अपील की है की वो उनकी प्राइवेट लाइफ का भी खयाल रखे ।
बेटे के जन्म के दो दिन पहले हर्ष गोयंका ने दी थी जानकारी
इंडेस्ट्रियलिस्त हर्ष गोयंका ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ये ट्वीट करके बताया की कुछ दिनों में लंदन मे एक नया बच्चा पैदा होने वाला है , उन्होंने लिखा की आशा है की अपने महान पिता की तरह यह भी क्रिकेट को नई ऊंचाई तक ले जाय या अपनी मां की तरह एक filmstar बने ।
इस ट्वीट से सभी को पता लग गया की विराट और अनुष्का के बारे मे बात हो रही है जिससे की लोगो ने बोहोत सारी बधाइयां दी है ।
एबी डिविलियर्स ने पहले ही बता दिया था इसके बारे में
साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स जो विराट कोहली के अच्छे मित्र भी माने जाते है , ने इस बात की पहले ही जानकारी अपने You Tube चैनल पर live stream के दौरान दे दी ।
जब एबी डिविलियर्स से फैंस ने विराट के बारे मे पूछा की वो इंग्लैड के खिलाफ टेस्ट सीरीज क्यों एनएचजे खेल रहे तो एबी डिविलियर्स ने बताया की विराट फिर से father बनने वाले है और वो अभी अपने फैमिली के साथ है इसलिए उन्होंने थोड़ा ब्रेक लिया है ।
विराट अनुष्का ने की सबसे से अपील
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दोनो ने ही अपने फैंस को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए यह अपील की है की सभी लोग उनकी प्राइवेसी का ध्यान रखे और साथ ही दोनो ने सभी को ढेर सारी बधाइयां दी ।
पिछली बार भी जब किसी मैच के दौरान कैमरामैन ने वामिका की फोटो खींच ली थी और वह फोटो बोहोत ज्यादा वायरल होने लग गई तो विराट कोहली बोहोत ज्यादा गुस्सा हुए, इसलिए इस बार उन्होंने अपनी प्राइवेसी का ध्यान रखने को कहा है।
क्या इसीलिए थे विराट टेस्ट सीरीज से बाहर
पिछले कुछ दिनों से भारत और इंग्लैंड के बीच एक टेस्ट सीरीज चल रही थी जिसमे भारत ने जीत दर्ज की , इसी बीच फैंस ने इस सीरीज में विराट कोहली के न होने का कारण पूछा ।
विराट ने बताया की वह इस समय अपने फैमिली और वाइफ के साथ लंदन गए है और वही लंदन के किसी होस्टपिटल में अनुष्का ने बेबी boy अयान को जन्म दिया ।
फैंस और खिलाड़ियों ने दी दोनो को बधाईयां
विराट और अनुष्का ने जैसे ही अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली वैसे ही लाखो लोगो ने दोनो को बेटा होने पर बधाईयां दी , फैंस ने littel kohli का कर संबोधित किया।