Vibhu Varshney aka Guddu Bhaiya- Height, Age, family, girlfriend & Net worth Biography - Avt Times

Vibhu Varshney aka Guddu Bhaiya- Height, Age, family, girlfriend & Net worth Biography

Vikash Jangid
8 Min Read

Vibhu Varshney aka Guddu Bhaiya को तो आप सभी जानते होंगे, यह एक फेमस youtuber और Social Media Influencer भी है। इनका जन्म 10 सितम्बर 1994 को New Dehli में हुआ, इनका nick name Vibhu है और कुछ लोग इन्हें Guddu Bhaiya के नाम से भी जानते है। Vibhu Varshney ने अपनी लाइफ में बड़ा स्ट्रगल किया है। Guddu Bhaiya ने अपने Social Media के करियर की शुरुआत कॉमेडी वीडियो बनाते हुए की, अपने करियर के शुरुआती दिनों में Vibhu Varshney, Prank विडियोज बनाया करते थे।

Vibhu Varshney – Height & Age

Guddu Bhaiya के Age की बार करें तो 2024 में यह 30 साल के हो जाएंगे, वहीं इनकी Height लगभग 3 फीट 11 इंच है। इनकी Height कम होने के कारण लोगो ने इनका बड़ा मजाक उड़ाया जिससे की इनको कहीं बाहर जाने के लिए अपनी मां के साथ जाना पड़ता था।

vibhu varshney age & height

Vibhu Varshney -Family & Wife or Girlfriend

विभु वार्ष्णेय के पिताजी एक बिजनेस मैन थे जिनका देहांत हो गया उनकी माताजी एक हाउस वाइफ है। वहीं इनके एक बड़ा भाई है और एक बहन भी है।

Vibhu Varshney के गर्लफ्रेंड की बात करें तो उन्होंने अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी, हालांकि यह बता दे है कि इनकी अभी तक शादी नही हुईं हैं।

Guddu Bhaiya Networth

Vibhu Varshney के Monthly Income और Networth की बात करें तो क्योंकि Guddu Bhaiya ने बहुत सारी वेबसरीज मे भी काम किया है और वह खुद सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है, इसी कारण वह हर महीने 7 से 8 लाख रूपए तक कमाते है, वहीं उन्होंने हाल ही में एक नया घर लिया है। अगर Vibhu Varshney के टोटल नेट वर्थ की बात करें तो लगभग 5 से 6 करोड़ रूपए तक है।

vibhu varshney net worth

Vibhu Varshney (Guddu Bhaiya) – Social media

Guddu Bhaiya के social media के करियर की शुरुआत 2019 में हुई जब उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कॉमेडी और Prank विडियोज बनाया करते थे। वहीं सोशल मीडिया पर लोगो से उन्हें काफी सपोर्ट मिला, वहीं उनको काफी वेब सीरीज में भी काम मिला।

विभु वार्ष्णेय ने अपने स्कूल के दिनों से ही एक्टिंग का शौक था जिस कारण उन्होंने कुछ नुकड़ नाटकों में भी काम किया जिस कारण उन्हें लोग फॉलो करने लगे।

Youtube

Vibhu Varshney के Youtube की बात करें तो इनके दो यूट्यूब चैनल है जिन पर काफी अच्छे फॉलोअर्स है। इनके एक चैनल का नाम “Guddu Bhaiya” है जिस पर कॉमेडी विडियोज बनाया करते है इस चैनल की शुरुआत मई 2019 में हुई, इस चैनल पर 1.2 मिलियन फॉलोअर्स है।

Vibhu Varshney कॉमेडी वीडियो

वहीं विभु वार्ष्णेय का यूट्यूब पर एक और चैनल है जिस पर वह Travle Vlogs बनाया करते हैं, इस चैनल का नाम “Vibhu Varshney” है, इस चैनल के सब्सक्राइबर्स की बात करें तो इस पर 3 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर है।

Instagram

विभु वार्ष्णेय के Instagram की बात करें तो इनके यूट्यूब की तरह इंस्टाग्राम पर भी दो अकाउंट है, इंस्टाग्राम पर भी इनकी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है। इनके मैन अकाउंट “dilsepaneer” की बात करें तो उस पर 8 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स है, इस अकाउंट पर भी वह कॉमेडी Reels बनाया करते हैं।

Vibhu Varshney के दूसरे इंस्टाग्राम अकाउंट पर वह अपने gym से संबंधित कॉमेडी विडियोज अपलोड किया करते हैं, इस अकाउंट का नाम “paneerkipower” है इस पर भी उनके 1.5 लाख फॉलोअर्स है।

Facebook

Guddu bhaiya का एक फेसबुक पर भी अकाउंट है हालांकि यह फेसबुक पर इतने एक्टिव नही रहते जिस वजह से इनके फेसबुक पर कम फॉलोअर्स है, फेसबुक का अकाउंट “Guddukeprank” नाम से है जिस पर वह prank विडियोज अपलोड करते है।

Life Summery & Acting Career

Vibhu Varshney के लाइफ की बात करें तो इनकी लाइफ में बहुत उतार चढ़ाव आए, जिसकी वजह से इनके करियर पर भी प्रभाव पड़ा। विभु वार्ष्णेय के पिताजी एक बहुत अच्छे बिजनेस मैन थे जिसके कारण उनके लक्ष्मी नगर में 3 4 घर भी थे पर अचानक उनके पिताजी का देहांत हो गया जिसके कारण इनके घर पर काफी फाइनेंशियल पेरेशानिया आ गई जिसके कारण इनके सब घर बाइक गए और इन्हे किराए के मकान में रहना पड़ा।

वहीं अगर Vibhu Varshney के एक्टिंग करियर की बात करें तो इन्हे अपने स्कूल के दिनों से ही एक्टिंग का शौक था जिसकी प्रेरणा उन्हे बॉलीवुड की मूवीज से मिली, इसी कारण इन्होंने कई सारे नुक्कड़ नाटक भी किए लेकिन इनका सबसे लोकप्रिय नाटक Dehli के कनॉट प्लेस में “Rahgir” के नाम से था जिसमे इन्हे बंदर का रोल मिला, इसके कारण भी इन्हे काफी लोकप्रियता मिली।

इन सभी के बाद वह Social media पर की काफी पॉपुलर हो गए जिस कारण इन्हें कई सारी वेब सीरीज से भी काम मिला, उन्होंने मिर्जापुर की एक मूवी Kanpuriye में भी इनका एक अच्छा रोल है, इनके साथ ही इन्होंने कई सारे Youtubers के साथ भी काम किया है।

Share This Article
Leave a comment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now