Total Gaming Net Worth: Income, Age, Girlfriend - Avt Times

Total Gaming Net Worth: Income, Age, Girlfriend

avttimes.com
8 Min Read
Total Gaming Net Worth

Total Gaming Net Worth:

Total Gaming Net Worth: YouTube की दुनिया में आज बहुत सारे Creators हैं जिनकी संपति के बारे में बहुत सारे लोग जानना चाहते हैं, इसलिए आज इसी Youtube की दुनिया से हमने एक Gaming YouTuber Total Gaming(Ajju Bhai) के बारे में बताया हैं।

अगर आप YouTube पर गेमिंग Videos देखते हैं तो आपने कभी ना कभी Total Gaming की गेमिंग से जुड़ी विडियोज जरूर देखी होंगी, यूट्यूब पर Total Gaming (Gaming) कैटेगरी का एक सबसे लोकप्रिय चैनलों में से एक हैं जिसे हर महीने करोड़ो लोगो देखते हैं। ऐसे में बहुत सारे लोग Total Gaming Net Worth के बारे में जानना चाहते हैं।

इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको Total Gaming Net Worth के बारे में बताने वाले हैं जिसके साथ हम Total Gaming के बार में कई अन्य चीजे भी जानेंगे। इस पोस्ट को अंत तक पढ़े ताकि Total Gaming उर्फ ajju bhai की संपति के बारे में जानकारी प्राप्त हो।

कौन है Total Gaming उर्फ Ajju Bhai ?

Total Gaming भारत में एक लोकप्रिय गेमिंग YouTuber और सोशल मीडिया influencer है जिनका असली नाम Ajendra Variya उर्फ Ajju Bhai हैं। अजेंद्र का जन्म भारत के गुजरात राज्य के अहमदाबाद शहर में1998 को हुआ था। इन्हे बचपन से ही मस्ती करने और खिलौने में काफी इंटरेस्ट था, इसी कारण अजेंद्रा ने साल 2018 में Total Gaming नाम से अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया जिसमे इन्होंने गेमिंग से जुड़ी विडियोज अपलोड करनी शुरू की।

पर शुरुवाती समय में इन्हे YouTube पर कुछ अच्छे व्यूज नही आते थे, जिसके कारण इन्हे कई दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा था। पर अजेंद्र ने इन चीजों के बावजूद कभी हार नही मानी और अपने Passion को फॉलो करते हुए इन्होंने यूट्यूब पर विडियोज डालना चालू रखा।

जिसके कारण आज के समय में अजेंद्र का यूट्यूब चैनल Total Gaming भारत के सबसे बड़े Gaming यूट्यूब चैनलों में से एक हैं, और लगभग 38 मिलियन से भी अधिक लोगो ने Total Gaming के चैनल को Subscribe किया हुआ हैं। इसके आलावा सिर्फ यूट्यूब की मदद से Ajendra ने अपने कई सारे सपने भी पूरे किए हैं।

Total Gaming Net Worth

अगर Total Gaming के Income Sources के बारे में बात करें तो आज के समय में इनके कमाई का साधन हैं Total Gaming YouTube Channel, Brand Deals, Instagram, Collaboration Income आदि। इन सभी Income Sources की मदद से total Gaming हर महीने लगभग 40 से 50 लाख रुपए कमाते हैं।

अब हम Total Gaming Net Worth के बारे में बात करे तो रिपोर्ट्स के अनुसार Total Gaming की कुल संपति लगभग 40 से 50 करोड़ के आस पास हैं।

Total Gaming Monthly Income40-50 लाख
Total Gaming Net Worthलगभग 40-50 करोड़
Total Gaming Net Worth

Total Gaming Youtube Income

Total Gaming Youtube

अजेंद्र वारिया के यूट्यूब चैनल टोटल Gaming पर आज के समय में लगभग 38.6 मिलियन से अधिक Subscribers इनके साथ जुड़े हुए हैं और इनकी हर वीडियो पर लगभग 30 लाख व्यूज आते हैं। साथ ही में इनकी सभी विडियोज को लोगो द्वारा खूब प्यार भी मिलता हैं।अब अगर Total Gaming YouTube Income की बात करें तो सिर्फ अपने इस चैनल से Total Gaming का महीने का लगभग 10-12 लाख रुपए कमाते हैं। वही अपने YouTube Channel पर एक ब्रांड डील करने का Total Gaming 10 लाख रुपए तक लेते हैं।

Total Gaming Instagram Income

Total Gaming Instagram

यूट्यूब के आलावा इंस्टाग्राम पर भी total Gaming काफी Active रहते हैं और इंस्टाग्राम पर Reels के माध्यम से गेमिंग से जुड़ी विडियोज शेयर करते हैं। जिसके कारण आज के समय में Total Gaming के इंस्टाग्राम पर लगभग 4.8 मिलियन से अधिक Followers इनसे जुड़े हुए हैं।अब अगर Total Gaming Instagram Income के बारे में बात करें तो इंस्टाग्राम पर एक ब्रांड डील करने का Total Gaming 2 से 3 लाख रुपए चार्ज करते हैं।

Total Gaming Face Reveal

Ajendra Variya उर्फ Ajju Bhai ne कुछ समय पहले ही अपने 37 मिलियन फॉलोअर्स होने पर face reveal किया है जिससे उसके फॉलोअर्स में और उत्साह बन गई है| लोग उन्हें और पसंद करने लगे है लड़किया का भी रिएक्शन उसके पर्सनेलिटी पर अच्छा इंप्रेशन दल रहा है| उनके Face Reveal ka तरीका भी सबसे अलग था|

Total Gaming Face Reveal

Total Gaming Girlfriend

अगर Total Gaming के Girlfriend की बात करें तो इंटरनेट पर मिली जानकारी के अनुसार इनकी अभी तक कोई Girlfriend नही हैं।हमारी तरफ से इस पोस्ट में आपको Total Gaming Net Worth के बारे में जानकारी दे दी गई है, इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करें ताकि उन्हें भी Total Gaming Net Worth के बारे में जानकारी मिल सके।

Share This Article
Leave a comment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now