The UK07 Rider aka Anurag Dobhal new Bike and Car Collection worth 10 crore - Avt Times

The UK07 Rider aka Anurag Dobhal new Bike and Car Collection worth 10 crore

Vikash Jangid
9 Min Read
Bike and Car Collection of The Uk07 Rider aka Anurag Dobhal worth 10 crore

The Uk07 Rider Bike & Car Collection worth 10 Crore

The Uk07 Rider या Anurag Dobhal को आप सभी जानते होंगे, जो की भारत के ही नही बल्कि पूरे वर्ल्ड के वन ऑफ़ द बेस्ट motovlogger है वहीं उनके बाइक और कारों के शौक के बारे में भी जानते होंगे। क्या आपको पता है कि उनके Collection में कौन कौन सी bikes और cars है, इस आर्टिकल में हम उनकी प्राइस और उनके कुछ स्पेशल फीचर्स के बारे में भी जानेंगे। Bikes के साथ ही उनके पास एक अच्छा car collection भी है जिसमे कुछ SUV और कुछ Supercars भी शामिल है।

आपको बता दे की The UK07 Rider ने अभी तक जितनी बाइक्स और कारें खरीदी है उनमें से एक भी वापस नही बेची जिससे की उनके पास काफी ज्यादा Bikes और Cars हो गई है, जो की उनके इस पैशन के बारे में बताती हैं।

The Uk07 Rider Bike Collection

The Uk07 Rider aka Anurag Dobhal एक motovlogger होने के कारण उनके पास काफी अच्छी अच्छी Bikes है जिनमे से कुछ ज्यादातर Super Bikes है, वही Anurag Dobhal के पास कुल 9 Bikes है। इनके Bike Collection में 40 लाख तक की Super Bike भी शामिल है जो इनके इस Collection में चार चांद लगाती है।

आपको यह भी बता दे की The Uk07 Rider ने अपनी सभी Bikes को Wrape करवा रखा है जिससे की उनको एक नया और आकर्षक लुक मिलता है।

KTM RC 200

Anurag Dobhal ने अपने Youtube करियर की शुरुआत KTM RC 200 से की थी जो की उनकी पहली बाइक भी थी इसकी कीमत की बात करें तो यह बाइक 2.48 लाख रूपए में आती है।

kawasaki Vulcan S

The Uk07 Rider ने कुछ टाइम पहले अपने फादर को kawasaki की Vulcan S बाइक गिफ्ट की थी जिसकी Ex Show Room की प्राइस की बात करें तो लगभग 7.10 लाख तक की आती है।

Kawasaki Z900

The Uk 07 Rider के पास Kawasaki Z900 बाइक है जिसकी कीमत 8 लाख 93 हजार रुपए है। यह बाइक 948 cc के four Ingine Cyllender के साथ आती है, वहीं यह बाइक इंडिया में एक वेरिएट में दो कलर के साथ आती है।

Kawasaki ZX 10 R

Anurag Dobhal के बाइक कलेक्शन में Kawasaki की सबसे पॉपुलर बाइक Kawasaki ZX 10R भी है अगर इसकी इंडिया में Ex Show room प्राइस की बार करें तो यह सुपर बाइक 17 लाख रूपए में आती है। हालांकि यह बाइक एक ही कलर में आती है।

the Uk07 Rider Bike Collection

Suzuki Hayabusa

The Uk07 Rider के पास Suzuki की सबसे शानदार Super bike Suzuki Hayabussa भी है जिसे की Anurag Dobhal ने Wrape करवाया है। Suzuki Hayabussa अपने एक वेरिएंट के साथ ही तीन अलग कलर्स में भी उपलब्ध है, वहीं इस बाइक मे 1340 cc का शानदार इंजन आता है।

BMW S1000 RR

The Uk07 Rider के बाइक कलेक्शन में BMW की S1000 R जैसी सुपरबाइक भी है जिसकी ऑन रोड प्राइस 20 लाख से 30 लाख तक रहती है वहीं Anurag Dobhal के पास इसका टॉप मॉडल है जिसकी प्राइस 30 लाख रुपए है, बता दे की यह बाइक 3 वेरियंट्स में 3 अलग कलर के साथ आती है।

BMW 1250 GSA

Anurag Dobhal aka Babu bhaiya के पास BMW की एक और सुपरबाइक BMW 1250 GSA है 1170 cc इसकी प्राइस की बात करें तो यह बाइक 20 लाख रुपए के ऑनरोड प्राइस के साथ 1170 cc के पावरफुल इंजन के साथ आती है, यह Superbike अपनी हाइट के लिए भी काफी पॉपुलर है।

the Uk07 Rider Bike Collection

Image Source- Pinterest

Ducati Panigale V4

The Uk07 Rider के बाइक कलेक्शन में Ducati Panigale V4 भी शामिल है जिसकी कीमत 28 लाख रुपए है वहीं यह बाइक 3 वेरियंट्स में 3 अलग कलर के साथ आती है, जो की काफी motovloggers की ड्रीम बाइक भी है।

Kawasaki Ninja H2

The Uk07 Rider के Bike Collection में अभी तक सबसे महंगी Superbike Kawasaki Ninja H 2 है जिसकी ऑन रोड प्राइस 50 लाख रुपए है और यह बाइक दुनिया की सबसे ज्यादा टॉप स्पीड वाली bikes में शामिल है।

The Uk07 Rider Bike and Car Collection

The Uk07 Rider Car Collection

Anurag Dobhal के पास एक अच्छे Bike Collection के साथ ही एक अच्छा Car Collection भी है जिसमे से कुछ Supercars भी है, बता दे की The Uk07 Rider को SUV से ज्यादा Super Cars पसंद है हालांकि उनके पास कुछ SUV भी है। इनके Car Collection में कुछ cars Dubai से भी इंपोर्ट करवाई गई है, बता दे की अभी तक Anurag Dobhal के पास कुल 6 Cars है।

Kia Sonet

Anurag Dobhal ने अपने Youtube के पैसों से पहली कार Kia Sonet खरीदी जो की अभी भी उनके पास है जिसकी ऑनरोड प्राइस लगभग 15 लाख रूपए है।

Mahindra Thar

The Uk07 Rider के पास इंडिया की बेस्ट ऑफरोडिंग SUV Mahindra Thar भी है जो की हर Motovlogger के पास देखने को मिल जाती है, वहीं Babu Bhaiya के पास Red कलर की टॉप मॉडल Thar है जिसकी कीमत 18 लाख रुपए थी जब उन्होंने खरीदी।

Toyota Hilux

Anurag Dobhal के Car Collection में Toyota की Hilux भी शामिल है जो की उनके Vlogs में देखी जा सकती है वहीं Babu Bhaiya के पास Red कलर की Hilux है जिसकी कीमत 40 लाख रूपए तक है।

Toyota Supra Mk5

The Uk07 Rider के पास Toyota Supra Mk5 भी है हालांकि आपको बता दे कि यह गाड़ी इंडिया में नही मिलती इसके लिए Anurag Dobhal ने इसे दुबई से इंपोर्ट करवाया जो की हर 6 महीने के बाद वापस रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है इसकी कीमत की बात करें तो यह गाड़ी 1.2 करोड़ रूपए में आती हैं।

the Uk07 Rider Car Collection

Lamborghini Huracan

The Uk07 Rider के Car Collection में अभी तक सबसे महंगी Supercar Lamborgini Huracan है जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपए है बता दे की Anurag ने यह गाड़ी bigboss से वापस आने के बाद ली थी हालांकि उन्होंने second hand खरीदी है।

Supra Mk4

हाल ही में The Uk07 Rider ने Dubai से एक और गाड़ी इंपोर्ट की है जो की Toyota Supra Mk 4 है जो की अब बनानी बंद हो गई है, इसकी कीमत की बात करें तो यह गाड़ी 1.5 करोड़ रुपए मे आई है।

Share This Article
2 Comments
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now