Redmi 14 Review: अब तक रेड़मी सिर्फ बजट फोन पर फोकस कर रहा था लेकिन अब श्याओमी ने पहली बार प्रिमियम की ओर कदम रखा है| और इसमें रेडमी सफल होते दिख रहा है| अभी कुछ समय पहले ही redmi 13 लॉन्च किया था जो बजट रेंज में धूम मचा रही है|
Table of Contents
Redmi 14 Unboxing
Lighting up a path for the coming legend.🌟 #Xiaomi14 is ready to capture all the illuminating moments.
— Xiaomi India (@XiaomiIndia) February 19, 2024
Stay tuned! #XiaomixLeica pic.twitter.com/BRYufAC8D6
इस फोन के बॉक्स के अंदर सबसे पहले आपको डॉक्यूमेंट और वारेंटी कार्ड्स देखने को मिलेगा उसके बाद sim इजेक्ट tool और बैक कवर है जिसका बिल्ड क्वॉलिटी बहुत अच्छा है| अब फोन की बात करे तो फोन के उपर स्क्रीन गार्ड की सुरक्षा दी गई| इस बॉक्स में फोन के साथ ही चार्जिंग के लिए चार्जर और डाटा केबल भी उपलब्ध हैं|
Redmi 14 Design & Weight
हमने इस पोस्ट में यह भी बताया है की इसका डिजाइन बहुत ही प्रिमियम है और इन hand फील भी भूत सटीक लगता है| इस फोन के बैक साइड के बारे में बात करे तो redmi ने इसके बैक में ग्लास बॉडी दी है जो देखने में बहुत प्रीमियम क्वॉलिटी का लगता है| यह फोन 3 कलर्स में उपलब्ध है एक ब्लैक, ग्रीन & व्हाइट। इसकी वेट की बात करे तो हाथ में भूत ही हल्का लगता है ऑन मशीन इसका वजन 198 ग्राम हैं|
Redmi 14 Ports & Buttons
इस फोन में चार्जिंग के लिए नीचे की साइड में type-C port दिया गया है उसके left साइड sim card tray और right side में स्पीकर grills है| इस फोन के राइट साइड में पावर ऑन/आफ बटन और उसके उपर वॉल्यूम up/down बटन दिए गए हैं| इसमें न्यूज कैंसिलेशन बटन कैमरा के पास में दिया गया है|
Redmi 14 Display
इस फोन के साइड बेजल बहुत ही पतले है जो की दिखने में काफी अच्छे लगते है| इस फोन में 6.36″ इंच की 1.5k वाली सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो इस कीमत में मिलने वाले सभी फोन से अच्छा डिस्प्ले माना जाता है| इस फोन में 3000 Nits ki peak ब्राइटनेस के साथ 120 Hz की एडेप्टिव रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी गई है|
Redmi 14 Specifications
इस फोन में हमें लेटेस्ट snapdragon 8 gen 3 का प्रोसेसर देखने को मिलता है| यह फोन इंडिया में एक वेरिएंट के साथ उपलब्ध हैं जो की 12/16 जीबी की RAM Lpddr5x के साथ 256/512 GB की एक्सपेंडेबल स्टोरेज UFS 4.0 के साथ आता है|अगर antutu स्कोर की बात करे तो लगभग 2 मिलियन के करीब आता है|
इस फोन के बैटरी लाइफ की बात करे तो इसमें 4610 Mah बैटरी 90 watt की फास्ट चार्जिंग के साथ आता है| इसमें वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी उपलब्ध है जो की 50 W ko support करता है। और रिवर्स चार्जिंग के लिए 10 W की चार्जिंग भी सपोर्ट करता है| जो की 35 मिनट में फुल चार्ज कर देता है| फास्ट चार्जिंग के लिए इसमें Redmi ने खुद की G1 Chipset डाल दिया हुआ है|
Xiaomi14 UI & OS
इस फोन मे नए एंड्रॉयड एक्सपीरियंस देखने को मिलेगा जो की MIUI के मुकाबले में काफी बेहेतरीन हैं।यह miui के मुकाबले में काफी स्मूथ चल रहा है| इसमें लोक स्क्रीन customisation की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है जो की इसको और भी खास बनाता है| इस फोन के साथ 4 साल का मेजर अपडेट और 5 साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा।
Redmi 14 Connectivity
अगर connectivity की बात करे तो इस फोन में 5G के सभी bands को सपोर्ट करता है और इसमें ड्यूल 4G नेट भी यूज कर पाएंगे। और इस फोन मे wifi 7, Bluetooth 5.4 और IR blaster भी दिया गया है।
Redmi 14 Camera
इस फोन के अगर कैमरा की बात करे तो primary में 50+50+50 Mp का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमे 50 mp का ultra wide, 50 mp 3.2× का टेलीफोटो और 50 mp का main कैमरा दिया गया है। इस फोन lens के निर्माता leiss है जो की एक जानी मानी lens company है।फ्रंट कैमरा की बात करे तो इसमें 32 mp का सेल्फी ऑटो फोकस कैमरा भी दिया गया है जो की लो लाइट में बेहतरीन पिक्चर निकलता है।
Redmi 14 Price in India
इस फोन के कीमत की बात करे तो इसकी कीमत सूत्रों के अनुसार लगभग 70 से 75 हजार के अंदर आने लॉन्च होने की संभावना है|