3 साल बाद One Plus ने कल यानी 26 फरवरी को announcement की है One plus watch 2 जो की One plus की दूसरी smartwatch है। One plus ने अपनी पहली smartwatch 2021 मे launce की थी । इस latest watch के बारे मे One Plus India ने अपनी पोस्ट के जरिए बताया ।
बताया जा रहा है की यह watch नई टेक्नोलॉजी के साथ कई सारे नए features के साथ आने वाली है जिसमे है एक लंबी battery life, एक अच्छी design, Google के latest Wear os 4 पर चलने वाली और भी बोहोत सारे नए upgraded features।
Table of Contents
One Plus watch 2 design
one plus की नवीनतम घड़ी की डिजाइन की बाt करे तो यह घड़ी 2.5D sapphire crystal cover के साथ ही durable stainless steel chassis से बनी हैं। जिससे की घड़ी की long life बनी रहे । साथ ही यह घड़ी IP68 के साथ water और dust proof आती है ।
इस घड़ी की design One plus 12 के luxury looks को देखकर बनाई गई है । इस घड़ी के वजन की अगर बाथ करे तो यह घड़ी बिना starp के लगभग 49 gms की है और strap के साथ 80 g की आती है ।
ONE Plus watch 2 Specifications
One plus की इस घड़ी के अगर specifications की बात करे तो इसमें 1.43 inch AMOLED display जो की 466×466 pixcles और 600 nits की peak brightness के साथ आता है ।
यह घड़ी नवीनतम टेक्नोलॉजी के Qualcomm’s Snapdragon W5 SoC के साथ BES 2700 MCU की दक्षता की cheap पर चलती है । One plus के अनुसार इस घड़ी मे Snapdragon cheapset का उपयोग किया गया है जो गूगल ऐप्स को हैंडल करने के लिए उपयोगी है ।
One Plus की official website के अनुसार इस घड़ी को smoothly चलाने के लिए 2GB RAM और 32 GB storage का उपयोग किया गया है ।
इन सभी फीचर्स के साथ ही यह घड़ी बिना सिम स्लॉट के , बिना कैमरे के आती है । हालांकि इसमें बोहोत सारे sensers जैसे की Accelerometer, gyro, barometer, compass, heart rate, और SpO2 आते है जो इस घड़ी को और उपयोगी बनाते है ।
वही अगर इस घड़ी की Battery की बात करे तो यह घड़ी 500 Amh battery के साथ आती है जो की लगभग 100 घंटो तक smart mode के साथ और 48 घंटो तक heavy mode मे चल सकती है । One Plus इस बात का दावा करता है की यह घड़ी 7.5 W Vooc के fast charger के साथ सिर्फ 60 मिनट मे पूरी चार्ज हो जाती है ।
One Plus watch 2 Price in India
one plus की इस घड़ी की price india में ₹22,999 है , हालांकि इसके साथ यह अलग अलग disconts के साथ भी उपलब्ध हो जायगी।
यह घड़ी जल्द ही india मे भी Online Plateforms जैसे की Amazon, Flipkart , One plus store आदि पर जल्द ही उपलब्ध हो जाएगी ।
One plus watch 2 release date
One plus की latest watch की annacument 26 फरवरी को हुई है वही यह घड़ी 4 मार्च 2024 से सभी online plateforms और One plus store पर उपलब्ध करवाई जाएगी ।
One plus watch special tests
One plus के अनुसार इस घड़ी ने military-grade testing को पास कर daily Active life के पसीने, धूल और तनाव मे भी आराम से चलती है ।
Military Grade testing – इस टेस्ट के अनुसार इस घड़ी की capacity निम्न प्रकार हैं
50m Water Pressure
IP68 Water and Dust Resistance
High temperature 70℃
Low temperature -40℃
Sapphire Crystal Face – 8+ Mohs Hardness Scale (Diamond = 10)
Ice accumulation and freezing rain
FAQ’s
One Plus watch 2 की price कितनी है ?
वन plus watch 2 की प्राइस 22,999 INR है ।
One Plus watch 2 में कितने mAh की बैटरी आती है ?
500 mAh की बैटरी के साथ 100 घेंटो तक चलती है ।
One plus watch 2 कब अनाउंस हुई ?
इस घड़ी की अनाउंसमेंट 26 फरवरी 2024 को हुई ।
One Plus watch 2 कहां से खरीदे ?
इस घड़ी को जल्द ही सभी online shopping apps जैसे की Amazon, Flipkart के साथ ही One plus store से भी kharid सकते है ।