Nothing Phone 2a: Nothing ने अपना बजट फोन लॉन्च कर दिया है नथिंग फोन 2a जो गजब के फीचर्स के साथ आ गया है नथिंग में कोर्स करेक्शन किया है पहले से बेहतरीन बनाने की कोशिश में लगा हुआ है इस कोशिश का फल है कि यह नथिंग फोन टू ए मार्केट में एक लीड कंपनी बनेगा। नथिंग में रणवीर सिंह को एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया है। नथिंग के फाउंडर carl pei ने अपना नाम चेंज करके कॉल भाई रख लिया है।
Table of Contents
Unboxing & First Impression
इस फोन का बॉक्स छोटा है और इसके अंदर एक डाटा केबल कुछ डॉक्यूमेंट, सिम कार्ड टूल और फोन हैं। इस फोन को देखते हुए लग रहा है कि यह फोन बहुत फेमस होने वाला है इस फोन का इन हैंड फील्ड बहुत प्रीमियम लगता है जो इसे एक ब्रांड बनाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाएगा।
Nothing Phone 2a Design & Weight
See the world through fresh eyes. With a phone that gives you the power to do it all whilst using less.
— Nothing (@nothing) March 5, 2024
This is Phone (2a). Powerfully unique.
Pre-order now. pic.twitter.com/PPB0o0TlVv
इस फोन का डिजाइन सबसे अलग और प्रीमियम है इस फोन का सबसे यूनिक लगता है जो इसे खास खास बनाता है। इस फोन के बैक में पहले ग्लास बैक आया करता था अब इसमें प्लास्टिक बैक दिया गया है जो कि इसका लुक सिंपल एंड क्लासी बनाता है। फोन के बैक साइड में प्लास्टिक और आगे साइड में गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है इन हैंड फील्ड में बहुत कंपैक्ट और छोटा फोन फील होता है। इस फोन का वजन 188 ग्राम है। इस वेरिएंट में दो कलर्स आते हैं एक ब्लैक और एक वाइट। फोन में ip54 का रेटिंग दिया गया है।
Ports & Buttons
इस फोन के नीचे के साइड स्पीकर ग्रिल,सीमा कार्ड टूल, Type-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। फोन के राइट हैंड साइड में पावर ऑन ऑफ बटन और लेफ्ट हैंड साइड में वॉल्यूम रॉकर्स दिया गया है। इस फोन के ऊपर साइड नॉइस कैंसिलेशन दिया गया है इस फोन में इन डिस्पले फिंगरप्रिंट है। इस फोन में डुअल नैनो स्लॉट सिम कार्ड आता है। इस फोन मे 5000mah की बैटरी के साथ 45W की फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।
Specifications
फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस 120 hz वाला एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। जो 1300 नीड्स की पिक ब्राइटनेस के साथ आता है। फोन में 30hz, 60hz 120 हज एडाप्टिव रिफ्रेश रेट है। यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 pro (4nm) चिपसेट के साथ आता है। अगर Antutu स्कोर की बात करें तो लगभग 7 लाख के आसपास आता है जो की एक बड़ा नंबर है।
Nothing Phone 2a Camera & performance
इस फोन के परफॉर्मेंस की बात करे तो नॉर्मल गेम अच्छे से चल जायेगा बट हेवी गेमिंग में 60 fps तक चल जायेगा। एप्स ओपन करना है या फिर नॉर्मल यूज करना है तो बहुत स्मूथ एक्सपीरियंस मिलता है इसका UI जो है भूत स्मूथ चलता है।इस फोन ने 3 साल का मेजर अपडेट और 4 साल का सिक्योरिटी अपडेट्स देने का वादा किया है। इस फोन में नथिंग का 2.0 OS दिया गया है एंड्रॉयड 14 पर बेस है।
नथिंग का ऑलवेज क्लीन एंड सीखे इसमें जो नथिंग फोंस में आते हैं विजिट लोकेशन पर लगा सकते हैं वह आप इसमें भी लगा सकेंगे कोई प्लॉट पर और फालतू के एप्स इसमें अपनी इंस्टॉल नहीं है। इस फोन के स्पेशल फीचर्स की बात करें तो जो नथिंग फोन वन एंड टू में देखने को मिला था ग्रिल लाइटिंग वह इस फोन में भी दिया गया इस फोन में भी आप वैसे ही रिंगटोन के हिसाब से कस्टमाइज कर पाएंगे।
इस फोन में डुएल स्पीकर दिए गए हैं जो की काफी लाउड है इस फोन के वेजल्स की बात करेंगे तो मल्टीमीडिया के टाइम में आपको बेसल्स बहुत कम महसूस होगा। इस फोन के राम टाइप की बात करे तो LPDDR4X रैम टाइप और UFS 2.0 दिया गया है क्योंकि परफॉर्मेंस के मामले में काफी डिसेंट है। इस फोन के वॉइस के अंदर वर्चुअल रैम का भी ऑप्शन दिया गया जो 8GB तक एक्सपेंडेबल है।
इस फोन के कनेक्टिविटी की बात करें तो 5G की तेरा बैंड्स और 4G सपोर्ट है, wifi 6 के साथ ब्लूटूथ 5.3 और NFC,VonR जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
फोन के कैमरा की बात करें तो कैमरा सेटअप है मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का और दूसरा 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड दिया गया है इस फोन के फ्रंट कैमरे मैं 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में कैमरा फीचर्स में प्रो मोद टाइमलेप्स नाइट मॉड जैसे कहीं बेहतरीन फीचर दिए गए हैं इस फोन के वीडियो ग्राफी मैं फ्रंट और बैक 1080p का वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट है।
Nothing Phone 2a Price
इस फोन मे तीन वेरिएंट आते हैं जिसमे से 8/128 की कीमत ₹23,999, 8/256 की कीमत 25,999 और 12/256 की कीमत 27,999 है। यह फोन वैल्यू फॉर मनी है जो बहुत लोगों को पसंद आने वाला है स्पेशली लोक वाइस और परफॉर्मेंस के मामले में अब देखना यह है कि क्या यह मार्केट में अपनी पकड़ बना पाता है।