Indian Rapper Paradox - Age, Net worth, Girlfriend, Real Name & Car Collection - Avt Times

Indian Rapper Paradox – Age, Net worth, Girlfriend, Real Name & Car Collection

Vikash Jangid
9 Min Read
paradox biography

Who is Paradox aka Tanisq Singh? पैराडॉक्स कौन है?

Indian Rapper Paradox का नाम आप सभी ने कहीं न कहीं तो सुना होगा, बता दे की Paradox एक Indian Rapper, lyricist और Hip Hop musician भी है। इनका जन्म 24 Oct 2003 को Najabgarh, Dehli में हुआ, वहीं इनके Real Name की बात करें तो इनका असली नाम Tanisq Singh है। इनकी एजुकेशन की बात करें तो इन्होंने Bcom की हैं।

Paradox Net Worth – Monthly Income

Indian Rapper Paradox के सोशल मीडिया पर उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल का अंदाजा लगाया जा सकता है, इसके चलते इनके फैंस के दिमाग में इनके income को लेकर बहुत सारे प्रश्न आते हैं। बता दे कि इनके सोशल मीडिया पर काफी अच्छे फॉलोअर्स है वहीं यह हर महीने 4 से 5 लाइव शो भी करते है जिसके चलते यह एक अच्छी कमाई कर लेते है।

Paradox के income की बात करें तो यह अपने सोशल मीडिया और अपने गानों से लगभग 20 – 30 लाख रुपए प्रति महीने कमा लेते हैं। हालांकि यह आंकड़े ऊपर नीचे हो सकते है, वहीं इनके networth की बात करे तो इनकी पूरी संपति मिला कर करीब 15-20 करोड़ रुपए है।

Paradox Girlfriend

Indian Rapper Paradox के गर्लफ्रेंड की बात करें तो उन्होंने अभी तक इसके बारे में अभी किसी को नही बताया है जिससे की इस बात की अभी तक कोई जानकारी नहीं है कि उनकी गर्लफ्रेंड कोन है।

Indian Rapper Paradox Career – MTV Huslte

Indian Rapper Paradox के करियर की शुरुआत बड़े ही स्ट्रगल के साथ हुई थी। Paradox अपने स्कूल के दिनों में बहुत सारे Music कॉन्टेस्ट में भाग लिया करते थे, वहीं उसके बाद उनको गानों का शौक लगा और बाद में वह अपने Youtube चैनल पर गानों के विडियोज अपलोड किया करते थे।

Indian Rapper Paradox in MTV Hustle Show

उनके इस टैलेंट को लोगो ने तब पहचाना जब उन्होंने MTV Hustle के दूसरे सीजन में भाग लिया, जो की एक Hip Hop गानों का शो है। Tanisq Singh ने MTV huslte में बहुत सारे गाने दिए जिससे की लोग उसे और ज्यादा जानने लगे, इसी के साथ पैराडॉक्स ने शो के Judge के दिल भी जीत लिए । लोगो के इसी प्यार और सपोर्ट की वजह से पैराडॉक्स show के फाइनल तक पहुंच गया हालांकि फाइनल में MC Squre जो एक हरायणवी सिंगर है, से हार गए। पैराडॉक्स और MC Squre दोनो ने ही शो में एक गाना “Chore NCR Aale” साथ में गाया जो की पूरे इंटरनेट पर बहुत ही वायरल हुआ।

Paradox Social media

Indian Rapper Paradox के सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा फॉलोअर्स है, इनकी पॉपुलैरिटी का कारण इनके गाने है। इनके द्वारा अलग अलग सिंगरो के साथ collab भी किया गया है, जिसके चलते इनके फॉलोअर्स और तेजी से बड़ गए। इनके सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स को मिला कर इनके लगभग 6 -7 मिलियन फॉलोअर्स है।

Instagram

पैराडॉक्स के Instagram की बात करें तो इनके Instagram पर एक अकाउंट Paradoxhere के नाम से है। इनके instagram पर फॉलोअर्स की बात करें तो है।

वहीं इनके सभी गाने इंस्टाग्राम के trending audio लिस्ट में रहते है, हाल ही में इनका Punjabi Singer Permish Verma के साथ एक गाना “Check it out” बड़ा वायरल हुआ जिस पर लगभग 1.5 millions इंस्टाग्राम Reels बन चुकी है।

Youtube

Indian Rapper Paradox के करियर की शुरुआत उसके youtube Channel “@paradoxhere” से हुई, tanisq singh अपने करियर के शुरुआती दिनों में छोटे म्यूजिक वीडियो डाला करते थे। वहीं आज उनके इस Youtube Channel पर लगभग 8 lakh सब्सक्राइबर है और वहीं उनके यूट्यूब पर views की बात करें तो लगभग 125 मिलियन व्यूज है। उनके ज्यादातर गाने दुसरो के चैनल से अपलोड किए गए है जिनमे कुछ गानों पर 100 मिलियन से भी ज्यादा views है।

Spotify

सभी सिंगर्स की तरह Indian Rapper Paradox का भी Spotify, जो की एक music प्लेटफार्म है, पर एक अकाउंट है जिस पर वह अपने सभी गाने पोस्ट करते है। इनके अकाउंट की बात करें तो Spotify पर इनके हर महीने 5 मिलियन से ज्यादा listeners है। स्पोटिफाई पर इनके कुछ गानों पर 80 से 90 मिलियन तक व्यूज है।

Paradox Most played Songs

Indian Rapper Paradox के टॉप गानों की बात करें तो इसके कुछ गाने 100 मिलियन से भी ज्यादा बार सुने गए है, वहीं इनके हर गाने पर 10 मिलियन से ज्यादा views रहते है। इनके कुछ Most Played Songs कुछ इस प्रकार हैं –

  • Jaadugar – 86 Million (spotify) + 101 Million (YouTube)
  • Check it out – 81 Million (Spotify) + 97 Million ( YouTube)
  • Babam bam – 4 Million (spotify) + 195 Million ( YouTube)
  • Chore NCR aale – 30 Million (Spotify) + 48 Million ( YouTube)
  • Rihaayi – 5 Million (Spotify) + 72 Million (YouTube)
  • Hasti Rahe tu – 29 Million (Spotify) + 42 Million (YouTube)
  • BT ho gyi – 2 Million (Spotify) + 30 Million (YouTube)
  • Gang waale Munde – 1.5 Million (Spotify) + 27 Million ( YouTube)

Paradox Car Collection

Indian Rapper Parafox को गाड़ियों का शौक है जिसके चलते इनके पास 2 3 Car हैं। हाल ही में इन्होंने एक लग्जरी कार Minicooper खरीदी जिसकी कीमत 50 लाख रुपए है, वहीं इनके पास एक और Mahindra XUV 700 है जो की 15 लाख तक की आती है।

Share This Article
1 Comment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now