UP Warriorz vs Dehli Capitals के बीच होने वाला WPL 2024 का चौथा मैच 26 फरवरी को शाम 7:30 बजे से M Chinnaswamy Stadium में खेला जाएगा । दोनो ही टीमों ने इस सीजन का अपना पहला मैच खेल लिया लेकिन दोनो ही टीमों ने अपने पहले मैच मे हार का सामना करना पड़ा ।
हालांकि दोनो ही टीमों ने अपने मैच मे हार गई लेकिन दोनो ही टीमों के स्कोरबोर्ड की तरफ नजर डाले तो वो आंकड़े बड़े ही आकर्षक दिखाई पड़ते है । Dehli Capitals ने अपना पहला मैच Mumbai Indians के खिलाफ खेला जिसमे Alice Capsey 75 (53) और Jemimah Rodrigues 42 (24) ने शानदार प्रदर्शन किया। वही UP Warriorz का पहला मैच Royal Challengers Banglore के खिलाफ था जिसमे टॉप UPW की टॉप स्कोरर Grace Harris 38 (23) और Rajeshwari Gayakwad 2/24 (4) रही है ।
UP Warriorz vs Dehli Capitals WPL 2024 मैच 4 ऑफ़ 22
WPL के दूसरे सीजन के चौथे मैच के लिए दोनो ही टीमें तैयार है , दोनो ही टीमो की शुरुआत अच्छी नहीं होने के कारण प्वाइंट्स टेबल पर नीचे के स्थान पर है । हालांकि इस मैच में दोनो टीमों के टॉप प्लेयर्स का नजर जीत की तरफ होगी , UP WARRIORZ की कैप्टन Alyssa Healy एक नई रणनीति के साथ और एक अच्छी बॉलिंग लाइनअप के साथ मैदान मे खेलेंगी।
वही दूसरी ओर Dehli Capitals की कैप्टन Meg Lanning भी पिछले मैच की तरह Alice Capsey ओर Jemimah Rodrigues सहित एक शानदार बल्लेबाजी लाइनअप के साथ दिखेगी। वही अगर Dehli की गेंदबाजी की बात करे तो Alice Capsey, Arundhati Reddy और Marizanne Kapp एक अच्छे लय में दिख रही हैं।
Dream 11 Team Prediction
UP Warriorz vs Dehli Capitals के बीच 26 फरवरी की शाम को खेले जाने वाले मैच के लिए बोहोत सारी बातो को ध्यान मे रख कर एक Dream 11 Team बनाई गई है जो कुछ इस प्रकार हैं –
Wicket-keeper
A Healy
Batsman
M Lanning
G Harris
J Rodrigues
S Verma
All-Rounder
M Kapp
D Sharma
A Capsey
Bowlers
S Ecclestone
R Gayakwad
A Reddy
Back-Ups
T McGrath
R Yadav
S Pandey
P Nanasaheb
Captain & Vice-Captain
Dream 11 के लिए सही captain और vice captain का चुनाव करना बड़ा ही महत्वपूर्ण होता है ,बोहोत सारी बातो को ध्यान में रखकर 2 – 2 Captain और Vice Captain प्रेडिक्ट किए हैं ।
- Captain– A Capsey Vice Captain– A Reddy
- Captain– M Kapp Vice Captain– G Harris
दोनो टीमों के पिछले मैच के आंकड़े
दोनो ही टीमों ने अपने पहले मैच हार कर इस दूसरे मैच की तरफ बड़े है , UP Warriorz का पहला मैच Royal Challengers Banglore के खिलाफ था जिसमे UP Warriorz ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया और बैंगलोर ने 6 विकेट के नुकसान के साथ 157 रनो का लक्ष्य रख दिया जिसमे Richa Gosh की 62(37) की तेज तर्रार पारी सामिल थी। हालांकि UPW ने भी अपनी बल्लेबाजी के साथ 7 विकेट के नुकसान के साथ 155 रन ही बना पाई जिसके चलते 2 रनो से हार गई। इस मैच की Player Of The Match बंगलौर की Sobhana Asha 5/22(4) रही ।
वही अगर Dehli Capitals के पिछले मैच पर नजर डाले तो DC का पहला मैच Mumbai Indians के साथ हुआ था जिसमेMI ने टॉस जीत कर गेंदबाजी का फैसला लिया जिसके चलते DC ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान के साथ 171 रनो का टारगेट दिया जिसमे मैच की टॉप स्कोरर Alice Capsey ने 75(53) रनो की पारी महत्वपूर्ण रही वही उनका साथ Jemimah Rodrigues ने 42(24) रनो के साथ दिया। हालांकि यह मैच मुंबई की S. Sajana ने अंतिम गेंद पर छक्के के साथ जीत लिया इसी मैच मे DC की तरफ से Alice Capsey और Arundhati Reddy ने 2-2 विकेट लिए ।
Pitch Report
WPL 2024 के सभी 22 मैचों के लिए दो स्टेडियम रखे गए है जिसमे से UP Warriroz vs Dehli Capitals का मैच M. Chinnaswamy Stadium मे रखा गया है।
यह पिच वैसे तो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए ही संतुलित है लेकिन गेंदबाजी के नजरिए से यह pitch तेज गेंदबाज से ज्यादा स्पिनर्स के लिए लाभ दायक रहा है । एक आंकड़े के हिसाब से इस पिच पर 50 मे से 34 विकेट स्पिनर्स को मिलते है ।