Multan Sultans vs Islamabad United Dream 11 Prediction, Pitch Report & Player Stats - Avt Times

Multan Sultans vs Islamabad United Dream 11 Prediction, Pitch Report & Player Stats

avttimes.com
5 Min Read
Multan sultan vs Islamabad United

Multan Sultans vs Islamabad United के बीच Pakistan Super League (PSL) 2024 का पांचवा मैच Multan sultans के homeground मुल्तान स्टेडियम में 20 फरवरी को शाम 7:30 pm से लाइव होगा । PSL 2024 की शुरुआत दोनो ही टीमों के लिए अच्छी रही हैं जिसमे Multan sultans ने Karachi Kings को 57 रन से और Islambad United ने Lahore Qalanders को 8 विकेटों से हरा कर जीते दर्ज की है ।

Multan Sultans vs islamabad United – PSL 2024 मैच 5 of 34

PSL 2024 मे दोनो ही टीमों ने एक एक मैच खेला है और दोनो ही टीमों ने मैच को जीत कर एक मजबूत शुरुआत की । मुल्तान स्टेडियम में होने वाले इस मैच मे दोनो ही टीम अपनी जीत बरकरार रखना चाहगी। Multan Sultans की तरफ से पिछेल मैच मे प्लेयर ऑफ द मैच रहे रीजा हेंड्रिक्स की शानदार पारी का अनुमान है वही उनका साथ देने के लिए डेविड मलान भी एक अच्छे खिलाड़ी माने जा सकते है , इन दोनो बालेबाजो की बदौलत पिछले मैच मे 185 जैसा विशाल स्कोर बन पाया ।

वही दूसरी ओर Islamabad United ने भी पिछले मैच मे 192 जैसे विशाल स्कोर का पीछा कर जीत हासिल की जिसमे शादाब खान की मात्र 41 गेंदों मे 74 रनो की तेज पारी से टीम को जीत हासिल हुई , इनका साथ देने के लिए दूसरे छोर पर सलमान अली की नाबाद 69 की पारी से भी टीम का काफी हौसला बड़ा ।Points table में दोनो ही टीम 2-2 points के साथ दूसरे और तीसरे नंबर पर है।

Dream 11 team Prediction

Wicketkeeper

M Rizwan

Batsman

D Malan

A Hales

R Hendricks

C Munro

All Rounders

S Khan

A Salman

Bowlers

D Willey

U Mir

M Ali

N Shah

Backups

A Khan

K Shah

T Mills

A Afridi

Dream 11 कैप्टन और वाइस कैप्टन prediction

1. Captain

Sadab Khan

Vice Captain – M Ali

2. Captain – R hendricks

Vice Captain – A Salman

Dream 11 Team

पिछले मैचों मैं प्रदर्शन –

दोनो ही टीमों ने अपने पिछले मैचों मे शानदार प्रदर्शन करके जीत हासिल की । PSL 2023 के फाइनलिस्ट Multan Sultans ने Karachi किंग्स को 55 रन से हराया जिसमे Player of the match रीजा हेंड्रिक्स ने नाबाद 79(54) की पारी खेली और इनके साथ डेविड मलन ने भी 52(41) रन बनाके 185 का लक्ष्य दिया । इस मैच मे न केवल बल्लेबाज़ों ने बल्कि गंदबाजो ने भी अपनी अहम भूमिका निभाई जिसमे मोहम्मद अली ने महत्वपूर्ण 3 विकेट लिए और अब्बास अफरीदी व डेविड विली ने भी 2-2 विकेट लेकर Karachi kings को 130 रन ही बनाने दिए ।

दूसरी ओर Islamabad United ने पिछले सीजन के चैंपियन Lahore Qalanders को 196 रन के लक्ष्य का पीछा कर 8 विकेटों से मात दी। इस मैच के player of the match रहे शादाब खान ने नाबाद 74(41) रनो की तेज तर्रार पारी खेल कर मैच को जिताने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह मैच Islambad केवल 2 विकेट के नुकसान के साथ जीते, गेंदबाजी मे tymal Mills ने 2 विकेट लिए ।

मुल्तान स्टेडियम

मुल्तान स्टेडियम की पिच थोड़ी सपाट और कठोर है जिससे की पहली पारी की टीम को रन बनाने में कोई कठीनाई नही होगी , जिससे की एक अच्छा टारगेट सेट कर सकते । लेकिन गेंदबाजों को भी मिडल ऑर्डर मे तेज और स्पिन दोनो का अच्छा प्रदर्शन देखने को मिल सकता है,हालांकि इस मैदान पर रन चेज करना थोड़ा मुस्किल होता है ।

Share This Article
Leave a comment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now