आजकल दीवार घड़ी न सिर्फ समय बताने के लिए काम आती है बल्कि दीवार घड़ी आपके घर की दीवार को सजाने के लिए भी बोहोत उपयोगी होती है । इसी लिए अपने घर के लिए एक अच्छी सी दीवार घड़ी की तलाश सबको होती है तो “घर के लिए किस प्रकार की दीवार घड़ी अच्छी होती है ?” इसी प्रकार के कई प्रश्न आपके दिमाग में आते रहते है ,जब आप एक घड़ी खरीदने के लिए बाहर बाजार मे जाते है ।
Table of Contents
घर के लिए किस प्रकार की दीवार घड़ी अच्छी होती है ?
पंडुलम घड़ी– पंडुलम की घड़ी घर के लिए अच्छी मानी जाती है , और इस प्रकार की घड़ियां दीवार पर काफी आकर्षक भी लगती है । अगर आप वास्तु शास्त्र में मानते हो तो आप गोल आकार की घड़ियां भी लगा सकते है जो वास्तु के हिसाब से अच्छी मानी जाती है ।
पंडुलम घड़ी
पंडुलम वाली घड़ी घर की दीवार को एक आकर्षक लुक देने के लिए काफी काम आ सकती है जिसमें लगे पेंडुलम की लंबाई के साथ ही पेंडुलम के दोलन से भी एक अच्छा माहौल बना रहता है।
गोल आकार की घड़ी –
आज भी कई बड़े घरों में मुख्य दीवार पर गोल आकार की घड़ी काफी आकर्षक लगती है , गोल आकार की बाजार में कई प्रकार की घड़ियां मिलती है , जिनमे से कुछ गाडियां एक क्लासिक लुक के साथ आती है ।
वर्गाकार घड़ी –
वर्गाकार दीवार घड़ी लिविंग रूम, किचन और बेड रूम की दीवार के साथ एक अच्छा विकल्प माना जा सकता है । इस प्रकार की घड़ियो मे एक वर्ग के आकार में सभी नंबर लगे होते है जो काफी अच्छे और आकर्षक लगते है ।
डिजाइनर घड़ी –
आज के इस फैशन के युग मे दीवार घड़ियां भी एक नए डिजाइन के साथ आती है जिसमे किसी आकृति पर नंबर लगे होते है और बीच में घड़ी के सुइयां लगी होती है । इस प्रकार की घड़ियां आपके घर की दीवार को सजाने के लिए बड़ी उपयोगी होती है ।
आवाज वाली घड़ी –
यह माना जाता है कि घर में आवाज करने वाली घड़ी नहीं होनी चाहिए हालांकि आपको बता दें कि वास्तु शास्त्र के हिसाब से घर में आवाज करने वाली घड़ियों से घर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता । परंतु ध्यान रहे की इस प्रकार की घड़ी को केवल लिविंग रूम में ही लगाए न की बेड रूम मे।
वास्तू के अनुसार घड़ी का मुंह किस दिशा में होना चाहिए ?
वास्तू के अनुसार पूर्व और उत्तर दिशा में घड़ी का मुंह होना उपयुक्त माना जाता है ।
अगर आप भी वास्तु शास्त्र में मानते हो तो आपको भी ये प्रश्न आया होगा की दीवार घड़ी किस दिशा मे होनी चाहिए । बोहोत सारे वास्तु शास्त्र के ज्ञाता मानते है की घड़ी के मुंह की दिशा सदैव पूर्व या उत्तर मे होनी चाहिए जो की शुभ दिशा मानी जाती है। घड़ी को कभी भी दक्षिण दिशा में नही लगाना चाहिए ।
घड़ी को सही दिशा में लगाने के लाभ
वास्तु शास्त्र के हिसाब से दीवार घड़ी को सही दिशा मै लगाने से घर और जीवन मे बोहोत सारे लाभ होते है जिनमे से कुछ इस प्रकार है-
- घर में सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करने में घड़ियों का एक महत्वपूर्ण योगदान रहता है ।
- हिंदू धर्म के अनुसार उत्तर दिशा धन के देवता कुबेर शासन करते है , इसी लिए कार्यालय के लिए उत्तर दिशा शुभ होती है ।
- उत्तर दिशा में भगवान गणेश जी का भी शासन रहता है तो यह वैवाहिक सुख के लिए भी शुभ होता है ।
- पूर्व दिशा में देवता के राजा इंद्र का शासन रहता है इस लिए यह दिशा भी शुभ मानी जा सकती है ।
दीवार घड़ी से संबंधित ध्यान रखने योग्य बातें –
घर मे दीवार पर घड़ी लगाने से पहले इन बातो को ध्यान मे रखना बोहोत जरूरी होता है जिससे की किसी भी प्रकार का कोई वस्तु दोष न लगे –
- शयन कक्ष में कभी भी पडुलम घड़ी न लगाए।
- घड़ी को गलती से भी दक्षिण दिशा मे न लगाय।
- बंद घड़ी को कभी दीवार पर न लटकाए।
- घड़ी को कभी भी वास्तविक समय से पीछे न रखे ।
- दीवार घड़ी को एक निश्चित ऊंचाई पर लगाए।
- दीवार घड़ी कुछ मिनट आगे होनी चाहिएसुनिश्चित करें कि यह ठीक से काम कर रही है या नहीं।
- दीवार घड़ी घर से बाहर न लटकाए।
- दीवार घड़ी को बिस्तर के उपर न लगावे।प्रवेश द्वार पर घड़ी न लटकाए।
किस प्रकार घड़ी दीवार की सजावट के लिए काम आ सकती है ?
आज कल मोबाइल फोन के जमाने मैं लोग दीवार घड़ियों को कम ही देखना पसंद करते है , लेकिन दीवार घड़ियों का उपयोग घर में सजावट के लिए बोहोत होता है । एक सुंदर दीवार घड़ी आपके घर की खाली दीवार मैं चार चांद लगा सकती है , इसी लिए घर के लिए एक आकर्षक घड़ी को चुनना बोहोत जरूरी होता है । जिससे की आपके घर मैं आए कोई बाहरी आदमी को आपका घर सभ्य और सुंदर दिखे ।