आजकल महंगी घड़ियां ( luxury watches) केवल कुछ सेलेब्रिटी या उद्योग पति के पास देखने को मिलती है और जब इनकी घड़ियों की price पता चलती हैं तो आम लोगो को लगता है कि यह केवल दिखावे के लिए खरीदी जाती हैं । कुछ लोग तो यह भी कहते हैं कि सस्ती घड़ियां और महंगी घड़ियां दोनो ही टाइम बताती है तो यह केवल पैसों की बर्बादी है। अगर आपको भी ऐसा ही लगता है तो आपको भी नही पता की यह इतनी महंगी और लग्जरी घड़ियां क्यों खरीदते है तो आओ आपको हम बताते है इन घड़ियों के पीछे की कहानी क्या होती हैं।
Table of Contents
अमीर लोग क्यों खरीदते है महंगी घड़ियां?
ज्यादातर अमीर लोग अमीर दिखने के लिए महंगी घड़ियां खरीदना पसंद करते है लेकिन कुछ लोग महंगी घड़ियां एक निवेश के लिए भी खरीदते है, क्योंकि इन घड़ियों की price हमेशा बढ़ती जाती है जिससे की खरीदी हुई कीमत से ज्यादा पैसों की हो जाती है ।
हालांकि सभी अमीर लोग इन महंगी घड़ियो को निवेश के लिए नहीं खरीदते और न ही इन्हे वापस बाजार में बेचते है। इनका घड़ियां खरीदने का उद्देश्य केवल एक luxury lifestyle का दिखावा करना होता है । इस प्रकार की महंगी घड़ियां केवल कुछ सीमित संख्या में ही बनती है जो केवल कुछ खास लोगो के लिए ही बनती है , पूरे विश्व मे लग्जरी घड़ियां केवल कुछ ही बनती हैं जिससे की सभी अमीर लोग इन सीमित घड़ियों को इतने महंगे दामों में भी खरीद लेते है।
हाल ही में भारत के सबसे बड़े उद्योग पति मुकेश अंबानी के बेटे आनंद अंबानी ने अपनी शादी में एक घड़ी पहनी जिसकी सोशल मीडिया पर बहोत बारे हो रही थी वो घड़ी Grandmaster Chime जो की Patek Philippe की थी ,इसकी कीमत लगभग 18 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
लग्जरी घड़ियां क्यों होती है इतनी महंगी?
हर वस्तु की कीमत उसके supply और demand के आधार तय होती है , इसी प्रकार इन लग्जरी घड़ियों की कीमत भी तय होती है । पूरे विश्व में इन घड़ियों को केवल कुछ सैंकड़ों मे ही बनाई जाती है जिससे की इसकी सप्लाई कम होने के कारण और इसकी डिमांड भी अधिक होने के कारण इनकी कीमत बहुत बढ़ जाती है।
हालांकि इन घड़ियों को बनाने में मशीनरी में ज्यादा खर्चा नहीं आता है, लेकिन इनको बनाने में सोने और हीरो का भी उपयोग किया जाता है जिससे की इन घड़ियों की कीमत इतनी ज्यादा होती है।
क्या महंगी घड़ियों में निवेश करना लाभ दायक है ?
महंगी और लग्जरी घड़ियों में निवेश करना एक लाभ दायक फैसला हो सकता है क्योंकि पूरे विश्व में इन घड़ियों को सीमित संख्या में ही बनाया जाता है और प्रत्येक घड़ी को अगल बनाया जाता है जिससे की उस तरह की कोई दूसरी घड़ी न बना पाए। जिससे की पूरे विश्व में हर घड़ी अपने आप में अलग होती है।
जब इन सीमित घड़ियों को खरीदते है तो उनकी कीमत कुछ ही महीनों में 20 से 30% तक बढ़ जाती है जिससे की लागत कीमत से ज्यादा एक अच्छा रिटर्न मिल जाता है हालांकि कुछ घड़ियों की कीमत में 5 से 10% की ही बढ़ोतरी होती हैं जिसका कारण उसमे लगे प्रदार्थ भी हो सकते है ।
कौन बनाता है इतनी महंगी घड़ियां ?
पूरे विश्व में लग्जरी घड़ियां बनाने वाली कंपनियां बहुत ही कम है जिनमे से ज्यादातर कंपनियों जैसे Rolex, Patek Philippe आदि के हेड क्वार्टर Switzerland में है जिस कारण ज्यादत्तर घड़ियां भी यहीं बनती हैं।
अगर हम टॉप 10 कंपनियों की बात करे तो यह कुछ इस प्रकार है –
- Patek Philippe
- Vacheron Constantin
- Audemars Piguet
- Blancpain
- Ulysse Nardin
- Rolex
- Omega
- Jaquet Droz
- Glashutte Original
- Jaeger -Le Coultre
इनके अलावा भी कुछ कंपनियां हैं जो की इस प्रकार की घड़ियां बनाती है ।
इन Luxury घड़ियों को वापस कौन खरीदता है ?
अगर आप भी इस प्रकार की महंगी और लग्जरी घड़ियां निवेश के लिए खरीदने की सोच रहे हो लेकिन आपके मन यह सवाल आता है कि इन घड़ियों को वापस ज्यादा कीमत में कैसे बेचे तो आपको बता दे की इन प्रकार की घड़ियों का लेनदेन online और offline दोनो तरीकों से हो सकता है ।
अगर हम भारत की बात करें तो offline अपनी लग्जरी घड़ी बेचने के लिए मुंबई, दिल्ली और कोलकाता के कुछ बड़े बाजारो मे जाना पड़ता है जबकि online की बात करें तो भारत में कुछ websites है जो की घड़ी की condition और quality के आधार पर उसकी कीमत तय करती है उन वेबसाइट्स की सूची में दो सबसे विश्वसनीय है जो कि www.chrono24.in और www.thewatchbox.com हैं।
FAQ’s
विश्व में सबसे ज्यादा luxury घड़ियां कहां बनती हैं ?
स्विट्जरलैंड, क्योंकि लग्जरी घड़ियां बनाने वाली ज्यादातर कंपनियों के हेड क्वार्टर स्विट्जरलैंड में ही हैं।
महंगी घड़ी पहनने का क्या मतलब है?
ज्यादातर महंगी और लग्जरी घड़ियां बड़े सेलेब्रिटी या उद्योग पति ही पहनते है जिसका मतलब वो अपने luxury life style और एक सफल जीवन का लुप्त उठा रहे है ।
क्या लग्जरी घड़ियां अमीरी का स्टेट्स है?
लग्जरी घड़ियां केवल अमीर लोग ही खरीद सकते हैं तो यह कह सकते हैं कि लग्जरी घड़ियां अमीरी का स्टेट्स है।
भारत की सबसे महंगी घड़ी कौन सी है?
भारत में अब तक की सबसे महंगी घड़ी मुकेश अंबानी के बेटे आनंद अंबानी के पास है जो की 18 करोड़ रूपए की Grandmaster Chime by Patek Philippe कंपनी की है ।