Who is Varun Yadav aka Laila bestfriend of Aarush bhola - Age, Girlfriend, Networth & Biography - Avt Times

Who is Varun Yadav aka Laila bestfriend of Aarush bhola – Age, Girlfriend, Networth & Biography

5 Min Read
Who is Varun Yadav, varun yadav aka Laila bestfriend of Aarush bhola - Girlfriend Networth Age

Varun Yadav जो की आज अपने कॉमेडी भरे Vlogs से पूरे Social Media पर छाए हुए हैं वहीं इन्हे Laila के नाम से भी जाना जाता है, बता दे की यह Aarush Bhola के खास दोस्त हैं यह दोनो दोस्त एक दूसरे को साथ लेकर आज सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है।

Varun Yadav एक Youtuber है जो की अपने चैनल पर Vlogs बनाते है इसी के साथ यह अपने Fitness को लेकर भी काफी एक्टिव रहते है, यह अभी दिल्ली के पेटल नगर में रहते है।

Who is Varun Yadav aka Laila

वरुण यादव aka Laila एक Social Media इनफ्लुंसर है जिसका जन्म 5 july 1998 को दिल्ली में हुआ वहीं इनकी age की बात करें तो यह 26 साल के हो गए है। इनकी पढ़ाई की बात करें तो यह काफी अच्छे स्टूडेंट थे 11 के बाद ही यह बच्चो की Maths की ट्यूशन क्लासेज लेनी शुरू कर दी जिससे की इनका रोजाना का खर्चा चलता था।

अपनी एजुकेशन खत्म होते ही इन्होंने एक कंपनी में काम करना शुरू कर दिया इसी के साथ ही इन्होंने कोरोना में lockdown के टाइम पर Digital Marketing भी सीख ली उसी टाइम इन्होंने Aarush Bhola के साथ मिल कर यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर अपने कॉमेडी Vlogs डालने शुरू कर दिए जिससे की दोनो को काफी अच्छी ग्रोथ मिली।

इसी के साथ आपको यह भी बता दे कि इनको ट्रैवल करने का शौक है और इनका एक Clothing Brand भी है जिसका नाम Allstag है, जो की Aarush के साथ मिल कर शुरू किया था।

Varun Yadav ( Laila) Networth

वरुण यादव के नेटवर्थ की बात करें तो यह महीने अपने सोशल मीडिया से 10 से 12 लाख रूपए तक कमाते है वहीं इनका एक Clothing Brand भी है जिससे भी यह अच्छी कमाई करते है। वहीं यह हर महीने अपने विडियोज में प्रमोशन भी करते है जिसका कि वह अच्छा खासा चार्ज करते है, इन्ही सब को मिला कर यह हर महीने 15 से 17 लाख तक कमाते है वहीं इनकी टोटल नेटवर्थ की बात करें तो 5 से 6 करोड़ रूपए तक है।

Varun Yadav Girlfriend

Varun Yadav laila की गर्लफ्रेंड की बात करें तो यह अभी सिंगल हैं वहीं पहले इनकी एक गर्लफ्रेंड थी जिसके साथ यह अच्छे रिलेशनशिप में थे फिर बाद में किसी कारण वश इनका ब्रेक अप हो गया, हालांकि उस लड़की का नाम इन्होंने अभी तक किसी पॉडकास्ट में नही बताया है।

Varun Yadav Social Media

इनके सोशल मीडिया की बात करें तो यह अपने कॉमेडी विडियोज से काफी लोगो के दिलो पर राज करते हैं जिस कारण इनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लाखो मे फॉलोअर्स है।

Youtube

Varun Yadav के Youtube चैनल की बात करें तो इन्होंने 26 May 2022 को Youtube पर चैनल बनाया था जिस पर वह शुरुआती दिनों में Maths की क्लासेज के विडियोज अपलोड किया करते थे वहीं बाद मे इन्होंने Vlogs डालना शुरू किया, इनके Unfilter Vlogs को देख कर लोगों ने इन्हे फॉलो करना शुरू कर दिया।

इनके Youtube पर 2.5 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स है इनके चैनल का नाम “Lailavlogs” है जिससे की वह यूट्यूब पर काफी अच्छा कर रहे है।

Instagram

Varun Yadav aka Laila ने अपने इंस्टाग्राम पर कॉमेडी रील्स के जरिए पूरे इंस्टाग्राम को अपना दीवाना बना दिया है वहीं इनके इंस्टाग्राम पर हाल ही में 1 मिलियन फॉलोअर्स पूरे हुए है वहीं इनके काफी फैनपेज भी है जिन पर लाखो मे फॉलोअर्स है, इनके इंस्टाग्राम पर 1.1 M फॉलोअर्स है जिसका यूजरनेम “varuun_yadav” है।

बता दे की यह इंस्टाग्राम पर कॉमेडी के साथ ही अपने gym के भी विडियोज अपलोड करते है।

Bestfriend of Aarush bhola or How they meet

Varun Yadav aka Laila को Aarush bhola का बेस्ट फ्रेंड भी बताया जा रहा है जिसको लेकर लोगो को कई सारे प्रश्न भी आते है, बता दे की यह दोनो 13 साल से दोस्त है, इसी के चलते इन्होंने पार्टनरशिप में एक क्लोथिंग ब्रांड भी बनाई है।

आपको बता दे कि इन दोनो की दोस्ती कैसे हुई, शुरुआती दिनों में जब Varun Yadav Maths की ट्यूशन पढ़ाते थे उसी क्लास में Aarush का छोटा भाई भी पढ़ने के लिए आता था जिससे की धीरे धीरे इनकी दोस्ती हो गई।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version