The Mridul Tiwari Net Worth, Age, Girlfriend & Car Collection in 2024 - Avt Times

The Mridul Tiwari Net Worth, Age, Girlfriend & Car Collection in 2024

7 Min Read
The Mridul Tiwari Age, family, net worth, Girlfriend, Car Collection and social media

The Mridul को आज कौन नहीं जानता, YouTube पर इनकी कॉमेडी के फैंस दीवाने है। Mridul Tiwari बचपन से ही कुछ बड़ा करने के फिराक में थे इसी के चलते इन्होंने 2018 में Youtube Channel बनाया जिस पर वह अपनी बहन के साथ कॉमेडी वीडियो पोस्ट करते थे जिससे उनके फॉलोअर्स जल्दी से बड़ गए। इस आर्टिकल में हम आपको Mridul Tiwari के बारे में सभी जानकारी देंगे।

The Mridul Age & Education

Mridul का जन्म 7 मार्च 2000 को उत्तरप्रदेश के नोएडा जिले में हुआ। इनकी स्कूली शिक्षा ग्रेटर नोएडा के Arya Deep Public School में हुई है वहीं इन्होंने अपनी ग्रेजुएशन मेरठ यूनिवर्सिटी से हुई है। The Mridul की age की बात करें तो 2024 में वह 24 वर्ष है।

The Mridul Tiwari family

Mridul की फैमिली की बात करें तो उनके पिताजी का नाम राघवेंद्र तिवारी है, इनकी माताजी का नाम शशि तिवारी है और इनके सिब्लिंग्स की बात करें तो इनकी एक बहन है जिसका नाम प्रगति तिवारी है जो की इनके साथ वीडियो में दिखाई देती है, वहीं इनके घर में इनके दादा दादी भी रहते है।

The Mridul Net Worth & Monthly Income

Mridul के Monthly Income की बात करें यह हार महीने You Tube से 30 से 40 लाख रूपए कमाते है वहीं यह Sponcership से भी अच्छे पैसे कमाते है जिससे की इनकी कमाई 1 से 2 करोड़ तक हो जाती है। वहीं अगर इनकी टोटल Net Worth की बात करें तो इनके पास लगभग 20 से 30 करोड़ की नेट वर्थ है।

इन्ही पैसों के चलते इन्होंने अपना खुद का एक फार्म हाउस भी बनाया है जहां इनकी गाडियां खड़ी रहती है।

The Mridul Girlfriend / Wife

Mridul Tiwari के girlfriend की बात करें तो अभी तक इस बारे में उनके द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई है और जब भी उनसे इस बारे में पूछा जाता है तो वह इस बात को नकार देते है की उनकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है। वहीं उनके मैरिड लाइफ की बात करें तो वह अभी सिंगल है।

Mridul Tiwari Car Collection

Mridul को बचपन से ही कारों का बड़ा शौक था जिसके चलते इनके पास एक अच्छा खासा car collection देखने को मिलता है, इनके कार कलेक्शन में कुछ सुपरकार्स भी शामिल है जो की इनके इस कलेक्शन को चार चांद लगाती हैं।

  • Mahindra Thar

The Mridul ने अपने Youtube के पैसों से Mahindra की Thar खरीदी है जिसकी कीमत उस समय 17 लाख रुपए थी।

  • Hyundai Verna

Mridul Tiwari के पास Hyundai की Verna का टॉप मॉडल भी है जिसे उन्होंने 2 साल पहले खरीदा था।

  • Mahindra Scorpio

The Mridul के car collection में Mahindra की एक और SUV car Scorpio भी है जिसे आज कल वह सिक्योरिटी के उद्देश्य से काम मे लेते है।

  • Toyota Crysta

बता दे की Mridul Tiwari के पास कुछ cars ऐसी भी है जो फैमिली के use के लिए है जिसमे से Toyota की Crysta भी शामिल हैं, इसी के साथ आपको यह भी बता दे की कुछ साल पहले इनकी एक Crysta चोरी हो गई थी।

  • Toyota Fortuner

इनके Car कलेक्शन में Toyota की Fortuner भी शामिल है जिसकी कीमत 45 लाख रुपए तक है।

  • Mercedes C Class

The mridul ने अपने कार कलेक्शन में Mercedes की C Class भी शामिल कर ली है जो की उनके लग्जरी कारों के प्रति शौक बताती है, इसकी कीमत लगभग 70 लाख रुपए तक है।

  • Audi Q3

Mridul Tiwari के कार कलेक्शन में Audi की Q3 भी है जो की कन्वर्टेबल है जिसकी कीमत 90 लाख रुपए बताई जा रही है।

  • Land Lover Defender

The Mridul के पास offroading के लिए सबसे बेस्ट कार Defender 110 भी है जिसकी कीमत की बात करें तो 1.35 करोड़ रुपए की है।

  • Jaguar F Face

Mridul ने अपने कार कलेक्शन में जगुआर की F face भी शामिल की है जो की एक लग्जरी लुक के साथ इंडियन मार्केट में 70 से 80 लाख रुपए में आती है।

  • Porche Boxster 718

Mridul Tiwari के कार कलेक्शन में दो Supercars है जिसमे से एक है Porche की Boxster 718 जो की उन्होंने Fusion Cars से खरीदी है बता दे की इसकी कीमत 2 करोड़ रुपए के आस पास है।

  • Lamborghini Huracan

The Mridul के कार कलेक्शन की सबसे महंगी गाड़ी की बात करें तो यह Lamborghini की Hurcane है जिसकी कीमत 4 करोड़ रुपए तक है।

Mridul Tiwari Social media

Mridul ने अपने सोशल मीडिया के करियर की शुरुआत 2018 में एक You Tube चैनल से की थी जिससे की उन्होंने सोशल मीडिया पर काफी नाम कमा लिया है।

You Tube

Mridul के You Tube चैनल का नाम “The Mridul” है जो की उन्होंने 2018 में शुरू किया, वहीं इस चैनल पर यह हिंदी कॉमेडी वीडियो बनाते है इनके हर वीडियो पर करोड़ो व्यूज आते है। इनके कॉमेडी वीडियो के कारण इनके चैनल पर आज 17 milion से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स है, वहीं यह इंडिया के टॉप You Tubers में से एक है।

Instagram

Mridul Tiwari के Instagram पर भी काफी अच्छे फॉलोअर्स है जो की उन्होंने अपने कॉमेडी के ह्यूमर से कमाए हैं, इनके अकाउंट पट 3 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स है।

Facebook

Mridul ने फेसबुक पर भी अपना एक अकाउंट बनाया था जिस पर अपने यूट्यूब के विडियोज डाला करते है जिससे की इनके फेसबुक पर 6 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हो गए है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version