Tata Punch EV full details and Reviews
Tata motors ने Tata Punch EV जो की अब तक की सबसे अच्छी इलेक्ट्रिक वाइकल मानी जाती है, इसे 19 जनवरी को लॉन्च कर दी है जिससे की EV मार्केट में एक और अच्छा विकल्प आ गया वहीं इस गाड़ी में बहुत सारे फीचर्स हैं जो इसको बाकी सभी से अलग बनाती हैं। इस आर्टिकल में हम Tata की इस EV के बारें में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां देंगे, जिसमे इसकी प्राइस, रेंज, माइलेज और इसके रिव्यूज के बारे में जानेंगे।
Tata Punch EV price
Tata की इस दमदार SUV EV की प्राइस की बात करें तो यह गाड़ी मात्र 10.99 लाख रूपए के base Model के प्राइस से शुरू होती है और वहीं इसमें 20 वेरियंट्स आते हैं जिसमे टॉप मॉडल की प्राइस 15.49 लाख रूपए तक रहती है। इसके हर वेरियंट्स के हिसाब से इसकी Ex Show room प्राइस तय की गई है।
Tata Punch EV on road price
इस गाड़ी की OnRoad Price की बात करें तो यह अलग – अलग शहरों में अलग प्राइस पर आती है वहीं अगर हम टॉप सिटी की बात करें तो यह EV कार की base मॉडल की प्राइस 11 लाख 77 हजार तक रहती है वहीं इसके टॉप मॉडल की प्राइस 16.43 लाख तक रहती है । इसमें Ex Show रूम प्राइस के साथ ही RTO, इंश्योरेंस और अन्य चार्ज लगते है जिससे की गाड़ी की OnRoad Price 80 हजार से लेकर 90 हजार तक बाद जाती है।
Tata Punch EV range
Tata की इस EV कार में 25 kWh और 35 kWh तक की बैटरी लगी रहती है जिससे की इस गाड़ी के रेंज की बात करें तो एक बार चार्ज करने पर यह गाड़ी 315 KM से लेकर 421 KM तक चलती है जो की इस गाड़ी में लगी बैटरी और गाड़ी के मॉडल के हिसाब से रहती है।
Tata Punch EV charging time
Tata punch की इस इलेक्ट्रिक कार में एक अच्छी बैटरी आती है जिससे की यह गाड़ी एक अच्छी रेंज तक बिना रुकावट के जा सकती है, अगर इस गाड़ी में लगी बैटरी को फुल चार्ज करने में लगने वाले समय की बात करें तो यह DC और AC चार्जर से चार्ज हो सकती है हालांकि दोनो से अलग अलग समय लगता है। इसे DC चार्जर से चार्ज करने में 56 मिनट लगते हैं, वहीं AC चार्जर से 3.5 hours में यह गाड़ी फुल चार्ज हो जाती हैं।
Tata Punch EV Interior
अगर इस गाड़ी के Interior की बात करें तो यह गाड़ी एक शानदार इंटीरियर के साथ आती है, इस गाड़ी के डैशबोर्ड में एक कंट्रोलर है, वहीं इसमें Left और Right के paddle shifter आते है। इसके शानदार डिजाइन के साथ ही इसमें cup holder भी आता है। वहीं इसमें Roof Mounted और Sunroof कंट्रोल भी दिए गए है।
Tata Punch EV Booking
इस गाड़ी की बुकिंग 5 जनवरी 2024 से शुरू हो गई है, अगर टाटा पांच ईवी की बुकिंग प्राइस की बात करें तो यह गाड़ी 21000 रुपए के टोकन अमाउंट के साथ बुक की जाती है। वहीं टाटा ने इलेक्ट्रिक कारों के लिए acti.ev आर्किटेक्चर लॉन्च किया है जिसके जरिए आप बुकिंग करवा सकते है।
Tata Punch EV Colours
Tata Punch EV अभी मार्केट में 5 अलग अलग कलर्स में उपलब्ध है, वहीं इसके पांचों कलर बड़े ही आकर्षक लगते हैं। इसके पांचों कलर की बात करें तो यह गाड़ी निम्न कलर्स में आती है
- Fearless Red Dual Tone
- Daytona Grey Dual Tone
- Seaweed Dual Tone
- Pristine White Dual Tone
- Empowered Oxide Dual Tone
Tata Punch EV Reviews
टाटा की इस गाड़ी के रिव्यू की बात करें तो पूरे देश में सभी Tata punch ev यूजर्स से इसके बारे में पूछा गया तो सभी ने इसे 4.5 स्टार की रेटिंग दी जो इस गाड़ी के यूजर एक्सपीरियंस को बताती है जिसमे इसके कंफर्टेबल, रेंज, इंटीरियर और सेफ्टी फीचर्स को ध्यान में रखा गया है।