PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी ने ऐलान किया था सूर्य घर मुक्ति बिजली योजना के अतिरिक्त कि आप अपने घर पर सोलर पैनल लगाए और मुफ्त बिजली पाए इस पर कहीं सवाल भी उठे थे की क्या मैं इस योजना के लिए एलिजिबल हूं अगर हूं तो मुझे कितना पैसा इन्वेस्ट करना होगा और कितना सब्सिडी से आएगा और यह सही में सेंस बनता है की सब्सिडी से अगर हम वन टाइम इन्वेस्टमेंट करेंगे तो गवर्नमेंट क्या हमें लोन देगी।
PM-Surya Ghar: Muft Bijli Yojana, which has been approved by the Cabinet, is going to be a game changer for bringing sustainable energy solutions to every home. Harnessing solar power, this initiative promises to light up lives without burdening pockets, ensuring a brighter,… https://t.co/kSj0E40Ehf
— Narendra Modi (@narendramodi) February 29, 2024
Table of Contents
What is the Eligibility of PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana?
इस स्कीम के लिए फाइनेंस मिनिस्टर ने 75000 करोड़ का बजट एलोकेट किया है जो की एक करोड़ घरों पर सोलर पैनल लगाने का अनुमान लगाया जा रहा है। जिसके कारण लोगों को 300 यूनिट तक मुक्त बिजली का लाभ मिले उसे समय पहले नरेंद्र मोदी के भाषण में बताया कि वह बिजली का बिल 0 करने के प्रयास में लगे हैं। बहुत लोग इस शंका में है कि पीएम सूर्योदय योजना और इस योजना में कुछ भिन्नता है तो यह बता दिया जाए कि दोनों एक ही योजना है बस यह योजना उसका अपडेटेड वर्जन है।
Eligibility Criteria
- आप एक के भारतीय नागरिक होने चाहिए।
- आपके पास एक घर होना चाहिए जिसके ऊपर छत हो ताकि उसे पर सोलर पैनल लगा सके।
- आपके घर में एक मान्य ने बिजली कनेक्शन होना चाहिए।
- आपके पास पहले से सोलर पैनल पर सब्सिडी नहीं होनी चाहिए।
How to Apply for Surya Ghar Muft Bijli Yojana?
- सबसे पहले आपको pmsuryaghar.gov.in पर आ जाना हैं
- अब आपको इस साइट पर रजिस्ट्रेशन कर लेना है।
- अब इस पर एक ऑप्शन होगा अप्लाई फॉर rooftop solar पर क्लिक करना है
STEP 1.
- आपका राज्य कौन सा हैं
- आपका बिजली डिस्ट्रीब्यूटर कौन है
- अपका इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूमर नंबर क्या है
- फोन नंबर
- ईमेल आईडी
STEP 2.
इसमें आपसे यह पूछा जायेगा की आपके पास सिंगल फेज,डबल फेज और प्लांट कैपेसिटी की डिटेल्स देनी होगी।
STEP 3.
आपको अपने इलेक्ट्रिसिटी वेंडर कंपनी के साथ मिलकर यह पैनल इंस्टॉल करवाना है।
STEP 4.
अब इसे लगवाने के बाद आपको नेट मीटर के लिए अप्लाई कर देना है। इसके बाद अगर आप सारे चीज अच्छे से फील up करके इसे इंस्टॉल कर लेते है तो आपको 30 दिनों के अंदर सब्सिडी की राशि आपके खाते में पहुंच जाएगी।
How much Subsidy in PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana ?
सब्सिडी निर्भर करती है की आप कितने वॉट का सोलर पैनल लगाते है 1kw,3kw, 5kw इसमें अंतिम 10kw तक की कपैसिटी है।अगर आप 1kw का लगाते है तो 120 से 150 यूनिट तक का बिजली जेनरेट कर सकता है।यह आपके इलाके पर निर्भर करता है की आप धूप वाले इलाका में रहते है या ऐसी जगह पर जहा बादल लगा रहता तो उस समय आपकी बिजली उत्पादन कम हो जाता है। अगर आप 2 किलो वाट वाला करेंगे तो डबल हो जाएगा, 3 किलो वाट वाला 360 यूनिट के लगभग बिजली उत्पादन करेगा, 5kw वाला 648 यूनिट और 10kw वाला 1300 से 1500 यूनिट तक बिजली उत्पाद करेगा।
अगर आप 1kw वाला लगाते है तो आपको 30,000 की सब्सिडी मिलेगी , 2kw वाला लगाते है तो 60,000 तक की और 5kw या 3kw मे 78,000 तक की सब्सिडी मिलेगी और इसमें ज्यादा वॉट का लगाते है तो फिर भी 78,000 से ज्यादा की सब्सिडी नही मिलेगी।
इस योजना का लक्ष्य है की जो गरीब परिवार है वो बिजली बिल से मुक्ति पाए और खुद पर निर्भर होकर 300 यूनिट तक की बिजली की उत्पादन करे।
What is the Cost Per Unit in Every State?
State | Cost Per Unit |
Tamil Nadu | ₹2.5 से ₹6 तक |
Maharashtra | Varry on different Electricity distribution company |
Uttrakhand | ₹3.2 से ₹6.3 तक |
अगर आप सही से फॉर्म भर कर सबमिट करते है तो आपको गवर्नमेंट की तरफ से सुझाव भी दिया जाता है कि कितने किलो वाट का सोलर पैनल आप अपने छत पर लगाना चाहिए। 1 किलो वाट का सोलर पैनल लगते हैं तो आपको 130 स्क्वायर फीट का जगह चाहिए होगा। प्रोजेक्ट कॉस्ट आएगी ₹50000 जिसमें से 20000 की सब्सिडी गवर्नमेंट की तरफ से मिलेगी तो आपकी जेब से ₹20000 की कॉस्ट आएगी। मैं आपको बिजली मिलेगी 120 से 150 यूनिट। हमारे जब से जो 20000 लगे हैं वह अकॉर्डिंग टू गवर्नमेंट 4 साल के भीतर कंप्लीट हो जायेगी।
उसके बाद से आप मुफ्त बिजली का उपयोग कर सकेंगे। यदि आप 2 किलोवाट का सोलर पैनल लगते हैं तो 200 स्क्वायर फीट की जगह लगेगी जिसमें आपकी कास्ट आएगी ₹1 लाख और 60000 की सब्सिडी मिलेगी आपकी जेब से ₹40000 की राशि लगेगी।
इसके बाद गवर्नमेंट की स्कीम के अनुसार अगर आप 1kw का सोलर पैनल लगाते है तो 5 साल के बाद से आप ₹5000 तक की बचत कर पाएंगे, 2 किलो वाट का लगते हैं तो 9500 तक की बचत कर पाएंगे और अगर आप 3 किलो वाट का सोलर पैनल लगते हैं तो 14000 रुपए तक की बचत आप कर पाएंगे।
Loan Facility For Surya Ghar Muft Bijli Yojana
अगर आपको इस योजना के अंतर्गत राशि आपके पास से उपलब्ध न होने पर लोन की फैसिलिटी भी दी जाती है इसमें दो प्रकार की फैसिलिटी दी गई है:-
- पहली स्कीम है की आप सोलर रूफटॉप के लिए ही सिर्फ लोन ले सकते है जिसमे बहुत सारे बैंको ने टाइड अप किया है।
- दूसरी स्कीम यहां है कि हाउसिंग एंड सोलर पैनल लोन मैं आप अगर अपने घर के ऊपर लोन ले रहे हो तो सोलर पैनल के ऊपर भी ले सकते हैं जिसमे कई बैंक यह फैसिलिटी प्रोवाइड कर रही है जिसमें स्टेट बैंक आफ इंडिया, ICICI Bank, HDFC Bank नहीं सारे बैंकों ने यह सर्विस प्रोवाइड किया है।
- बैंक ऑफ़ इंडिया का इफेक्टिव मिनिमम इंटरेस्ट रेट है जो उन्होंने बताया की 9.15% हैं।
- इस योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर आपको सभी बैंकों के और उनकी इंटरेस्ट रेट पता चल जायेगा इसे आप पर विचार कर पाए की किस प्रकार इसे उपयोग में लेना है।
जैसे कि आपका प्रोसेस पूरा करते है तो आपको एक NET Meter लगाना पड़ता है जो की डिस्कॉम की तरफ से लगाया जाता है। इसमें अगर आपकी इलेक्ट्रिसिटी 360 यूनिट हो रही है तो इसमें से 300 यूनिट आप उसे कर पाएंगे 60 यूनिट डिस्कॉट प्लांट के पास चली जाएगी और बाद में कभी भी जरूरत पड़े तो यह यूनिट एक जगह कलेक्ट होगी और इसको आप कभी भीउपयोग में ले सकते हैं।