लोक सभा 2024 के लिए BJP Candidate List जारी - जाने किनको मिला टिकट - Avt Times

लोक सभा 2024 के लिए BJP Candidate List जारी – जाने किनको मिला टिकट

Vikash Jangid
5 Min Read

bjp candidate list का इंतजार खत्म हो गया है , बीजेपी ने आज ( 2 मार्च) शनिवार के दिन अपनी लोकसभा के लिए पहली लिस्ट जारी कर दी है । बीजेपी की इस पहली लिस्ट मे 195 नाम शामिल है।

भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट मे 16 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेशो के लिए 195 नाम जारी किए है , जिनमे 34 टिकट केंद्रीय मंत्री को मिले है। बता दे की इस लिस्ट मे 28 महिलाएं भी शामिल है साथ ही साथ 27 एससी, 18 एसटी और 57 ओबीसी नाम भी देखने को मिलेंगे ।

इस लिस्ट मे 50 वर्ष से कम 47 कैंडिडेंट को भी मौका मिला है जिससे की पार्टी में युवाओं की संख्या बढ़ी हैं।

Bjp Candidate list –

बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट केवल 16 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों के लिए 195 ही सीटों के लिए आया है

राज्य व केंद्र शासित प्रदेशसीटों की संख्या
उत्तर प्रदेश51
मध्य प्रदेश24
पश्चिम बंगाल20
राजस्थान15
गुजरात15
केरल12
असम11
झारखंड11
छत्तीसगढ़11
तेलंगाना9
दिल्ली5
उतराखंड3
जम्मू कश्मीर2
अरुणाचल2
गोवा1
त्रिपुरा1
अंडमान निकोबार1
दामन और द्वीप1
bjp candidate list

3 पूर्व CM और एक मुस्लिम कैंडिडेंट को मिला अवसर –

बीजेपी द्वारा घोषित इस लिस्ट मे 3 पूर्व सीएम और एक मुस्लिम कैंडिडेंट भी शामिल है को निम्न प्रकार है

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान को इस बार विदिशा से टिकट मिला है, वही दूसरी ओर त्रिपुरा के सीएम बिप्लब कुमार देब को त्रिपुरा पश्चिम से और असम सीएम सर्वानंद सोनोवाल को डिब्रूगढ़ से टिकट मिला है ।

bjp candidate list मे इस बार एक मुस्लिम कैंडिडेंट डॉ अब्दुल सलाम को मलप्पुरम , केरल से टिकट मिला है ।

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी –

BJP Candidate list के अनुसार इस बार पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार वाराणसी से चुनाव लडेंगे और वही दूसरी ओर अमित शाह गांधीनगर से चुनाव लडेंगे।

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट करते हुए यह कहा कि ” मैं bjp नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं और मुझ पर निरंतर विश्वास करने के लिए पार्टी के करोड़ों निस्वार्थ कार्यकर्ताओं को नमन करता हूं। मैं तीसरी बार काशी के अपने बहनों और भाइयों की सेवा के लिए तत्पर हूं।

2014 में, मैं लोगों के सपनों को पूरा करने और सबसे गरीब लोगों को सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता के साथ काशी गया था। पिछले दस वर्षों में, हमने विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति की है और बेहतर काशी की दिशा में काम किया है। ये प्रयास और भी अधिक शक्ति से जारी रहेंगे। मैं काशी के लोगों को उनके आशीर्वाद के लिए विशेष आभार व्यक्त करना चाहता हूं, जिसे मैं बहुत महत्व देता हूं।”

पीएम नरेंद्र मोदी की ट्विटर पोस्ट

पीएम मोदी ने दी कैंडिडेट को शुभकामनाए

bjp candidate list 2024

पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया की अभी के लिए पार्टी ने केवल कुछ ही सीटों के लिए ही लिस्ट जारी की है और बाकी सीटी की घोषणा भी आने वाले कुछ दिनों मे कर दी जाएगी । इसी के साथ पीएम नरेंद्र मोदी ने पार्टी द्वारा नामित सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाए दी है ।

bjp candidate list 2 कब तक आएगी –

बीजेपी ने अभी तक 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है , जबकि दूसरी लिस्ट अभी जारी करनी बाकी है एक खबर के अनुसार दूसरी लिस्ट 10 मार्च तक आ जाएगी। जिससे की बाकी सभी सीटों के लिए भी उम्मीदवारों की जानकारी मिल जाएगी ।

हालांकि इस बात की अभी पुष्टि नही हुई है की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट कब जारी होगी।

Share This Article
1 Comment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now