Multan sultan vs Lahore Qalander के बीच PAKISTAN सुपर लीग (PSL) 2024 का सातवां मैच मुतलान स्टेडियम में शाम को 7:30 pm से लाइव होगा ।
PSL 2024 के सुरुआती मैचों मे Multan Sultans ने दो मैच खेले और दोनो ही मैचों में आसानी से जीत हासिल की, वही दूसरी ओर Lahore Qalanders ने भी दो मैच खेले और दोनो ही मैचों मे हार को सामना करना पड़ा।
Table of Contents
multan sultans Vs Lahore Qalandars – PSL match 7 of 34
पॉइंट्स टेबल पर टॉप पर अपने स्थान रखते हुए mutlan sultans इस मैच को जीत कर अपनी जगह बरकरार रखना चाहेंगे वही दूसरी ओर लाहौर qalanders पॉइंट्स टेबल पर -4 पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर है इसलिए यह टीम भी अपने स्थान को और मजबूत करने के लिए इस मैच को जीतना चाहती हैं ।
19 फरवरी के मैच मे Multan Sultans के गेंदबाजों ने विपक्षी टीम को मात्र 144 के स्कोर पर ही ऑल आउट कर दिया जिससे की उनकी मैच में पकड़ अच्छी बन गई , वही दूसरी ओर बल्लेबाजी मे भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया जिसमे की H hendricks की अर्धस्तकीय पारी थी । इस मैच में player of the match 3 विकेट के साथ Mohhamad ali बने ।
वही दूसरी ओर lahore qalanders की पिछले दो मैचों मे खराब प्रदर्शन के कारण दोनो ही मैच हार गई हालांकि बल्लेबाजी मे दोनो ही मैचों मे 185 + के स्कोर को पार किया लेकिन दोनो ही मैचों मे विपक्षी टीमों ने खराब गेंदबाजी के कारण आसानी से रन चेज कर लिए । इस PSL के सातवे मैच मे दोनो ही टीम अपने गेंदबाजी और बल्लेबाजी के बेहतरीन प्रदर्शन के साथ खलेना होगा ।
dream 11 Team prediction
Wicketkeeper
S Farhan
Batsman
R hendricks
R Ven Der Hussain
D Malan
All Rounder
C Braithwaite
S Raza
K Shah
Bowlers
D Willey
S Afridi
A Afridi
M Ali
Backups
M Rizwan
Z khan
J Khan
U Mir
Captain and Vice Captain
- Captain – R Hendricks
Vice Captain – M Ali
2. Captain – A Afridi
Vice Captain – D Malan
दोनो टीमों के खिलाड़ी –
multan Sultan –
batsman
1.डेविड मलान
2. रीजा हेंड्रिक्स
3.तय्यब ताहिर
4. उस्मान खान
6. यासिर खान
7.जॉनसन चार्ल्स (WK)
8.मोहम्मद रिजवान (C)(WK)
All rounder
डेविड विली
मुहम्मद शहजाद
आफताब इब्राहिम
इफ्तिखार
अहमदखुशदिल
शाहमोहम्मद अली
Bowlers
1.क्रिस जोर्डन
2.अब्बास अफरीदी
3.फैसल अकरम
4.इहसानुल्लाहअली
स्टोन शाहनवाज
6.दाहनीउसामा मीर
Lahore qalandars
Lahore Qalanders
Batsman –
1. Abdullah Shafique
2.डैन लॉरेंसफकर
3.जमान मिर्जा
4. ताहिर बेगरस्सी
5. वन डर हुसैन
6.भानुका राजापक्ष (WK)
7.लॉर्कन टकर ( WK)
8.साहिबजादा फरहान (WK)
9.शाई होप (WK)
All Rounder –
1.चारलॉस ब्रेथवेट
2.डेविड वाइस
3.जॉर्ज लिंडे
4.जहादाद खान
5.कामरान गुलाम
6.शिकंदर राजा
Bowlers – 1.अहसान भट्टी
2. हैरिस रफ
3. मोहम्मद इमरान
4.सलमान फैयाज
5.शाहीन अफरीदी (C)
6.सैयद फरिदों
7.तय्यब अब्बास
8.जमान खान
पिछले मैच के आंकड़े
दोनो ही टीमों के पिछले मैच के आंकड़े शानदार रहे हैं । Multan sultans ने पिछले दो मैचों मे जीत हासिल की है जिसमे Islamabad United ने खिलाफ Mohhamad ali ओर Abbas Afridi ने 3-3 विकेट लिए और वही बल्लेबाजी मे Reeza Hendricks ने 58(46) और Mohammad Rizwan ने 43(33) रन बनाकर मैच को अपने नाम किया ।
वही Lahore Qalanders ने पिछले मैच में Quetta Gladiators को 187 रन का लक्ष्य दिया परंतु इस मैच मे हार गए ,लेकिन Sahibzada farhan ने 62(43) रनो की शानदार पारी खेली और इसके साथ ही jahandad Khan ने भी 40 रनो की पारी खेल कर एक अच्छा स्कोर खड़ा किया।
Mutlan Stadium के बारे मे –
मुल्तान स्टेडियम की पिच थोड़ी कटोर और सपाट होने के कारण गेंदबाजी मे थोड़ा उछाल देखने को मिल सकता है जिससे की बल्लेबाजी मे थोड़ी धीमी गति देखने को मिल सकती है । मुल्तान सुल्तान vs इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच 19 फरवरी को खेले गए मैच मे तेज गेंदबाजी के कारण पहली पारी में मात्र 147 रन ही बन पाए जिससे की रन चेज करना भी थोड़ा मुश्किल होता है ।