7 Best Electric Bikes In India in 2024
Electric bikes in India Under 1.5 lakhs

Top 7 best Electric bikes in India Under 1.5 lakh 2024 – इलेक्ट्रिक बाइक इन इंडिया

Top Electric Bikes in India 2024 Under Budget of 2 lakhs

Electric Bikes आजकल इंडिया में बड़ी तेजी से डिमांड में आ रही है, पिछले कुछ सालो से पेट्रोल के भाव बढ़ने से लोगो का ध्यान इलेक्ट्रिक बाइक्स की तरफ काफी बाद गया हैं। इसी कारण सभी Automobiles की बड़ी कंपनियों ने भी इस बात को ध्यान में रखते हुए Electric Bikes बनानी शुरू कर दी जिसके चलते मार्केट में इनका कंपीटीशन बढ़ गया और ग्राहक को एक अच्छी बाइक लेने के लिए बहुत सारी दिक्कतें हो रही है, इसी कारण कई बार गलत फैसला लेने से उनको नुकसान तक जेलना पड़ रहा है।

इन्ही सब परेशानियों को देखते हुए हम आपके लिए लाए है इंडिया की टॉप Electric Bikes वो भी 1.5 लाख के अंदर, इलेक्ट्रिक बाइक्स की रेंज की बात करें तो इनमे लगी बैटरी के साइज पर निर्भर करती है वहीं इस आर्टिकल में हम आपको इंडिया की टॉप इलेक्ट्रिक बाइक्स बनाने वाली कंपनियों की सबसे अच्छी बाइक्स के बारे में जानकारी देंगे इसके साथ ही उनके कुछ स्पेशल फीचर्स, माइलेज और टॉप स्पीड के बारे में भी जानकारी देंगे।

Best 7 Electric Bikes In India Under 1.5 lakhs in 2024

Revolt RV 400

Indian मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाली Elecric bikes की बात करें तो टॉप पर Revolt RV 400 आती है। यह बाइक तीन वेरियंट्स में उपलब्ध है, इसकी प्राइस की बात करें तो यह 1.38 – 1.44 लाख के बीच में आती है। वहीं इसकी रेंज लगभग एक चार्ज मे 150 KM तक रहती हैं, इसकी टॉप स्पीड भी काफी अच्छी लगभग 85 km/hr तक रहती है।

Tork Kratos R

India में सबसे ज्यादा रेंज वाली Electric Bikes की बात करें तो उसमे Tork Kratos का नाम भी आता है क्योंकि इसकी रेंज एक चार्ज मे लगभग 180 KM तक रहती हैं। वहीं इसकी प्राइस रेंज 1.49 – 1.67 लाख के बीच रहती है, हालांकि इस Electric Bike की टॉप स्पीड मात्र 70 km/hr ही रहती है। लेकिन यह बाइक लुक में सबसे अच्छी लगती है।

Hop oxo

जयपुर में बनने वाली यह electric bikes चार साल की बैटरी लाइफ के साथ 1.31 – 1 61 लाख के प्राइस रेंज में आती है, इस बाइक मे भी 3 वेरियंट्स आते है। इस इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड लगभग 95 km/hr तक रहती जो इसकी लोकप्रियता को बढ़ाती हैं। वहीं यह बाइक एक बार चार्ज करने पर 120 से 150 KM तक चलती है।

Oben Rorr

अब तक की सबसे ज्यादा रेंज वाली Electric Bikes में इस बाइक का नाम भी शामिल है, इस बाइक की रेंज एक बार चार्ज करने पर 190 KM तक रहती है। यह Electric bike 1.49 लाख के ex show room प्राइस के साथ आती है, वहीं इसके शानदार लुक्स के साथ ही इसकी टॉप स्पीड 100 km/hr तक रहती है।

Revolt RV 400 BRZ

Electric bikes - Revolt RV 400

Image Source : Revolt Motors

Revolt RV 400 के बाद Revoltmotors की अन्य Electric Bikes में Revolt RV 400 BRZ आती है, जो की उसके मुकाबले थोड़ी सस्ती आती हैं, इसकी प्राइस 1.32 लाख रुपए रहती हैं। वहीं इसकी टॉप स्पीड Revolt RV 400 के बराबर 85 km/hr रहती है और यह electric bike एक बार चार्ज करनें पर 120 से 150 KM तक चलती है।

One Electric Motorcycle Kridn

Indian मार्केट में Electric Bikes की बात करें तो Kridn की Electric Bikes एक अच्छा विकल्प हो सकता है, यह बाइक 1.35 लाख के ex show room प्राइस के साथ आती है, वहीं इसकी टॉप स्पीड भी काफी अच्छी रहती हैं जो की 95 km/hr है। अगर इसके रेंज की बारे में बात करें तो एक बार चार्ज करने पर यह 110 km तक जा सकती है।

Komaki XGT CAT 2.0

Image Source : Komaki Official website

Komaki XGT CAT 2.0 भी इंडियन मार्केट में पिछले कुछ टाइम से काफी चर्चा में बनी हुई है। यह बाइक उन electric bikes में से जिन्हे हल्के सामान को कैरी करने के उद्देश्य से बनाया जाता है, हालांकि इसकी प्राइस भी बाकि Electric Bikes की तुलना में काफी कम है। इस बाइक की प्राइस 1.01 लाख से शुरू होती है वहीं इसकी रेंज की बात करें तो यह एक बार चार्ज करने पर लगभग 110 KM तक चलती है। इसकी टॉप स्पीड भी बाकि बाइक्स के मुकाबले थोड़ी कम है ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *