Sidhu moose wala के पैरेंट्स ने दिया new baby boy को जन्म - IVF से किया गर्भ धारण - Avt Times

Sidhu moose wala के पैरेंट्स ने दिया new baby boy को जन्म – IVF से किया गर्भ धारण

Vikash Jangid
5 Min Read

पंजाबी सिंगर Sidhu Moose Wala के पिताजी Balkour singh ने आज ही अपने instagram अकाउंट के जरिए sidhu moose wala के फैंस को बधाई देते हुए अनाउंस किया की उनके घर एक बेबी बॉय का जन्म हुआ है , बताया जा रहा है की यह सिद्धू मूसे वाला का छोटा भाई है ।

आपको बता दे की Sidhu moose wala को 29 मई 2022 को कुछ गैंगस्टर ने गोली मारकर हत्या कर दी, और सिद्धू अपने पैरेंट्स का इकलौता बेटा था ।

instagram के जरिए दी फैंस को बधाई

sidhu moose wala के पिताजी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए एक फोटो शेयर की जिसमे की उनके हाथ में एक बेबी दिखा और उसी पोस्ट मे बगल मे sidhu moose wala की तस्वीर दिखाई दी है ।

sidhu moose wala

आपको यह भी बता दे की उसी पोस्ट के caption में उन्होंने पंजाबी भाषा में लिखा जो कुछ इस प्रकार हैं “शुभदीप को चाहने वाली लाखों आत्माओं के आशीर्वाद से, ऊपर वाले ने शुभ के छोटे भाई को हमारी गोद में डाल दिया है। वाहेगुरु के आशीर्वाद से, परिवार स्वस्थ है और मैं सभी शुभचिंतकों का उनके अपार प्यार के लिए आभारी हूं।”

इन पोस्ट के बाद उन्होंने एक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी साजा किया जिसमे की दोनो ही एक पूरी डॉक्टर्स की टीम के साथ दिखाई दिए और दोनो के हाथ में baby boy दिखाई दिया, आपको बता दे कि new baby boy का जन्म पंजाब के jindal हॉस्पिटल में हुआ । इसी के साथ ने डॉक्टर Rajni jindal और उनकी टीम का भी धन्यवाद किया और कहा कि इस खुशी के मौके के लिए सभी को धन्यवाद ।

चरण कौर के प्रेगनेंसी की न्यूज –

आप सभी को बता दे की कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर यह news आग की तरह फ़ैल रही थी की punjabi singer sidhu moose wala की मां चरण कौर प्रेगनेंट हैं और वह एक नए बच्चे को जन्म देने वाली है । हालांकि इस बात की पुष्टि करते हुए सिद्धू के पिताजी बालकोर सिंह बताया की यह न्यूज सही नही है और उन्होंने यह भी बताया कि अगर ऐसा कुछ होता है तो वह सभी के साथ शेयर करेंगे ।

इसी के साथ आपको यह भी बता दे की उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए सिद्धू के फैंस से पंजाबी में अनुरोध किया की ऐसी बातो पर ध्यान ना दे जो की कुछ इस प्रकार लिखा – “हम सिद्धू के प्रशंसकों के आभारी हैं जो हमारे परिवार के बारे में चिंतित हैं।’ लेकिन हमारा अनुरोध है कि परिवार के बारे में इतनी सारी अफवाहें चल रही हैं कि उन पर विश्वास नहीं किया जा सकता। जो भी खबर होगी, परिवार आप सभी के साथ साझा करेगा।”

आपको यह भी बता दे की सिद्धू की माताजी ने IVF ( In Vitro fertilisation) के जरिए उपचार करवाया और मार्च 2023 में सफलता पूर्वक गर्भ धारण किया । इन सभी बातों की पुष्टि सिद्धू मूसे वाला के चाचा चमकौर सिंह ने की थी ।

Sidhu Moose Wala के बारे में

पूरे विश्व में अपने पंजाबी गानों के जरिए मशहूर पंजाबी सिंगर Sidhu Moose waala का जन्म 11 जून 1993 को मूसा गांव में हुआ , सिद्धू अपने पैरेंट्स का इकलौता पुत्र था । sidhu ने अपने गानों से पूरे विश्व में पंजाबी भाषा का नाम कर दिया , इसी के साथ उन्होंने 2021 में कांग्रेस की तरफ से चुनाव भी लड़ा लेकिन वो इस चुनाव में हार गए। सिद्धू ने एक छोटी सी उम्र में बहुत कुछ हासिल कर लिया, हालांकि 29 मई 2022 को जब वह मानसा जा रहे थे तब उन्हे कुछ गैंगस्टर ने गोली मारकर हत्या कर दी सिद्धू पर लगभग 30 राउंड फायरिंग हुई जिसके चलते उन्हें मानसा हॉस्पिटल में dead घोषित कर दिया ।

आपको यह भी बता दे की इस घटना के दो दिन पहले पंजाब में VIP सिक्योरिटी खत्म कर दी जिससे की इनकी भी सिक्योरिटी भी ले ली गई ।

Share This Article
Leave a comment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now