Quetta Gladiators vs Islamabad United Dream 11 Prediction , Pitch Report & Players Stats - Avt Times

Quetta Gladiators vs Islamabad United Dream 11 Prediction , Pitch Report & Players Stats

Vikash Jangid
6 Min Read
Quetta gladiators

Quetta Gladiators vs Islamabad United का यह मैच भी पाकिस्तान सुपर लीग 2024 के अब तक के सभी मैचों की तरह बोहोत ही रोमांचक होने वाला हैं। पाकिस्तान सुपर लीग 2024 का आठवां मैच 22 फरवरी को Gaddafi stadium में शाम 7:30 बजे से लाइव होगा।

Quetta Gladiators जो की प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे नंबर पर है उसने पाकिस्तान सुपर लीग 2024 में दो मैच खेले और दोनों ही जीते वहीं दूसरी और इस्लामाबाद यूनाइटेड ने दो मैच खेले जिसमें से एक मैच में जीत और दूसरे मैच मे हार का सामना करना पड़ा जिससे के कारण प्वाइंट्स टेबल पर चौथे नंबर पर बनी है।

Quetta Gladiators vs Islamabad United PSL 2024 मैच 8 ऑफ 34

Quetta Gladiators vs Islambad United के बीच PSL 2024 का आठवां मैच खेला जाएगा । Quetta Gladiators के बेहतरीन बल्लेबाज़ Jason Roy और Saud Shakeel ने इस सीजन में अपना दबदबा बनाए रखा है इसी कारण दोनो ही स्ट्राइकर्स ने विपक्षी टीम को एक अच्छे स्कोर के बावजूद भी हरा दिया , वही दूसरी ओर इनके गेंदबाज भी अपनी भूमिका बखूबी निभा रहे हैं जिसमे Akeal Hosein ओर Muhammad Hasnain ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

वही दूसरी ओर Islamabad United के बल्लेबाजों ने भी इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन कर अपनी टीम के लिए अच्छे रन बनाए जिसमे से Shadab Khan और Salman Ali Agha ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई इन्होंने दोनो ही मैचों में टीम को एक मजबूत रन के साथ मैच मे बनाए रखा । Islamabad United की गेंदबाजी का अभी तक इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन देखने को नही मिला जिससे की विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को रन चेज करने में ज्यादा कठीनाई नही आई हालांकि Naseem Shah ने पिछले मैच में Multan Sultans के खिलाफ 2 विकेट लिए थे ।

Dream 11 Team Prediction

Dream 11 मे टीम बनाने के लिए दोनो ही टीमों के बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को चूना जाता है इसीलिए यहां पर दोनो ही टीमों के इस सीजन का परफॉमेंस देख कर आपको एक Dream 11 की टीम सजेस्ट की है ।

Wicketkeeper

S Ahmed

Batsman

A Hales

J Roy

K Nafay

All – Rounder

S Shakeel

A Salman

S Khan

Bowlers

T Mills

A Hosein

N Shah

A Ahmad

Backups

M Amir

M Wasim

J Cox

M Husnain

Dream 11 Captain और Vice – Captain

  1. Captain – J Roy

Vice-Captain – S Khan

2. Captain – N Nafay

Vice-Captain – S Shakeel

दोनो टीमों के पिछले मैचों मे प्रदर्शन

Dream 11 के लिए टॉप 11 खिलाड़ियों की टीम बनाने के लिए सीजन में खिलाड़ियों द्वारा खेले गए मैचों से उनके फॉर्म का अंदाजा लगाया जा सकता है , जिससे की टीम बनाने में थोड़ी आसानी हो।

Quetta Gladiators

Quetta Gladiators ने इस सीजन मे दो मैच खेले और दोनों ही मैचों मे शानदार जीत हासिल की , इस जीत के पीछे खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन हैं जिसमे की Peshawar Zalmi के खिलाफ Jason Roy और Sauf Shakeel की अर्धस्तकीय परियो का महत्वपूर्ण योगदान रहा , दूसरी और इसी मैच में Abrar Ahmed दो विकेट लिए और पक्षी टीम को 206 रनों का टारगेट दिया। Quetta Gladiators का दूसरा मैच Lahore Qalanders के खिलाफ था जिसमे प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे Khawaja Nafay ने 60(31) रन बनाए और गेंदबाजी में Akeal Hosein और Muhammad Hasnain ने दो दो विकेट लिए जिसके कारण 187 रन का टारगेट आसानी से चेज कर इस मैच को भी अपने नाम किया।

Islamabad United

Islamabad United ने दिन में दो मैच खेले जिसमें से एक मैच में जीत और दूसरे मैच में हर का सामना करना पड़ा। Islamabad United का पहला मैच Lahore Qalanders के खिलाफ था जिसमे प्लेयर ऑफ द मैच दे Shadab Khan की 74(41) रनो की और Salman Ali Agha की 64(31) नाबाद तेज पारी के चलते 195 रनो का बड़ा लक्ष्य भी पार कर मैच को अपने नाम किया इसी मैच मे Tymell Mills ने 2 विकेट लिए।

Islamabad United का दूसरा मैच Multan Sultans के साथ था जिसमे की पहली पारी में बल्लेबाजी की ओर विपक्षी टीम की शानदार गेंदबाजी के कारण मात्र 144 पर ही पूरी टीम ऑल आउट हो गई जिसमे Salman Ali Agha की 52(43) रनो की अच्छी पारी सामिल हैं वही दूसरी ओर Naseem Shah ने अपनी टीम के लिए 2 विकेट लिए । हालांकि विपक्षी टीम ने 144 रनो के इस स्कोर को आसानी से चेज किया और Islamabad United को हार का सामना करवाया ।

Gaddafi Stadium की Pitch Report

Gaddafi Stadium बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छा माना जाता है जिससे की इस मैदान पर पहली पारी में एक अच्छा स्कोर देखने को मिल जाता है । वही अगर दूसरी ओर गेंदबाजी की बात करे तो पेसर के लिए यह पिच अच्छी साबित होती है वही स्पिनर्स को यहां थोड़ा कम फायदा मिलता है ।

Share This Article
Leave a comment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now