Aarush bhola – Age, Height, Real Name
Aarush Bhola जो की अपने कॉमेडी विडियोज से सभी के दिलो पर राज कर रहे है, आज इस आर्टिकल में हम उन्ही की biography के बारे में जानकारी देंगे। aarush Bhola एक Social Media Influencer होने के साथ ही एक Actor, Fitness Influencer और एक Model भी है। आरुष भोला का जन्म 21 अक्टूबर 1998 को दिल्ली में हुआ, इनके Real Name की बात करें तो इनका असली नाम Akhil Bhola है, वहीं इनकी Height 5.8 Feet है।
आरुष भोला अपने करियर के शुरुआती दिनों में सबसे पहले Tik Tok पर अपने कुछ दोस्तो के साथ Comedy Videos बनाया करते थे, हालांकि भारत में Tik Tok बंद हो जाने से यह इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव हो गए, जिसके चलते यह फेमस हो गए।
Aarush Bhola net worth
आरुष भोला जो की कई सारे काम एक साथ करते है जिससे की वह एक अच्छी Income बना लेते है, इसके साथ ही बता दे कि यह एक Clothing Brand के फाउंडर भी है। अगर इन सभी सोर्सेज को मिला कर इनके एक महीने की इनकम की बात करें तो यह हार महीने लगभग यह 30 से 35 लाख रुपए कमा लेते हैं। वहीं इनकी networth की बात करें तो इनकी नेटवर्थ 8 से 9 करोड़ रूपए है।
Aarush bhola girlfriend
Aarush के Girlfriend की बात करें तो उनकी पहले एक Girlfriend थी जो की अब उनके साथ नही है, हालंकि कई पॉडकास्ट और इंटरव्यू में उनसे जब गर्लफ्रेंड के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ मना कर दिया की इनकी अभी तक कोई गर्लफ्रेंड नहीं है।
Aarush bhola Fitness
Aarush Bhola पिछले कुछ सालो से अपने Fitness को लेकर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहते है, जिससे की उनके फॉलोअर्स उन्हें एक Fitness Influencer के रूप में भी काफी प्यार करते है। उनके द्वारा यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर अपनी फिटनेस को लेकर काफी विडियोज डाले गए है, बता दे की आरुष भोला का एक You Tube चैनल भी “Aarush Bhola – Fitness” के नाम से ही है। Youtube पर वह अपने फैंस को फिटनेस के संबंधित काफी जानकारी अपने फिटनेस Vlogs के जरिए देते है।
Aarush Bhola social media
आरुष भोला अपने सोशल मीडिया के जरिए काफी ज्यादा फेमस है जिससे की इनके Social Media पर लाखो फॉलोअर्स है। लगभग सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इनके अकाउंट है जिसमे से हम यूट्यूब और इंस्टाग्राम के बारे में बात करेंगे क्योंकि यह इन दोनो प्लेटफार्म पर ज्यादा एक्टिव रहते है।
You Tube
आरुष भोला का एक यूट्यूब चैनल ” Aarush Bhola Fit ness” के नाम से है जिस पर उनके 8 लाख के करीब सब्सक्राइबर है। उन्होंने अपने Youtube की शुरुआत Tik Tok बंद होने के बाद की वहीं इनके द्वारा हर 2 3 दिन में बाद एक वीडियो पोस्ट होता है, Youtube पर Vlogs विडियोज अपलोड करते हैं जिसमे वह अपने Fitness के बारे में भी बताते हैं साथ ही ट्रैवल ब्लॉग्स भी बनाते है। बता दे कि Aarush अपने पिताजी और अपने कुछ दोस्तो के साथ काफी prank विडियोज भी बनाते है।
Aarush Bhola के इंस्टाग्राम पर 1.8 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स है, आरुष के द्वारा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट “aarushbhola17” पर हर दिन अपने और अपने दोस्तो के साथ विडियोज और फोटोज पोस्ट किए जाते है जिनमे वह अपने दोस्तो के साथ हंसी मजाक करते दिखाई देते है।
Tik Tok
Aarush Bhola ने अपने Social Media के करियर की शुरुआत 2018 में Tik Tok पर विडियोज से की थी, Tik Tok पर इनके विडियोज काफी ज्यादा वायरल होते थे। वहीं इनके Tik Tok पर फॉलोअर्स की बात करें तो इनके 5 lakh से भी ज्यादा फॉलोअर्स थे और 10 मिलियन के करीब Likes थे। हालांकि भारतीय सरकार से 89 चाइनीज ऐप्स ban कर दिए जिनमे Tik Tok भी शामिल था।
Aarush Bhola Clothing Brand
आप सभी को बता दे कि Aarush Bhola एक Social Media इनफ्लुएंसर होने के साथ ही यह एक Clothing Brand के फाउंडर भी है। इनके Clothing Brand का एक नाम “allstag” है जिसका एक इंस्टाग्राम अकाउंट “allstagapparels” भी है। इसकी वेबसाइट “www.allstag.com” है जहां ओवरसाइज टी शर्ट्स और Gym के कपड़े भी बचते है।
Pingback: Who is Varun Yadav aka Laila bestfriend of Aarush bhola - Age, Girlfriend, Networth & Biography - Avt Times