Samsung Galaxy F15 5G : सैमसंग हमेशा से ही बेहेतरीन फोन लॉन्च करता है लेकिन इस बार बजट में सैमसंग ने धूम ही मचा दी हुई है।अक्सर हम सैमसंग के बारे में बात करे तो इसमें फ्लैगशिप सेगमेंट की ज्यादा बात होती है।लेकिन इस फोन में सेगमेंट का पहला फोन है जिसमे की न्यू फीचर दिए गई है जिसे देख आप भी हैरान हो जाएंगे।
Samsung Galaxy F15 5G Unboxing
India, ab fun mein no compromise. The #GalaxyF15 5G is here with Segment only* sAMOLED, 6000mAh and 4 Gen Android Upgrades #PoweredByMediaTek Dimensity 6100+. Starting at ₹ 11999*. Early Sale 4th March, 7 PM. *T&C Apply. #AbIndiaKaregaFun #Samsung pic.twitter.com/P9g1YIkTb0
— Samsung India (@SamsungIndia) March 4, 2024
Samsung F15 5G के इस बॉक्स के अंदर में sim card tool, adapter, data cable और वारंटी कार्ड, जरूरी डॉक्युमेंट्स और फोन कवर भी उपलब्ध है।
Samsung Galaxy F15 5G Design
इस फोन में बेसिक सा कलर्स mix वाला बैक पैनल दिया गया है इसके बैक में ज्यादा फिंगर्स नही आते है। इस फोन मे 3 कलर्स उपलब्ध है जिसमे से एक ब्लैक,ग्रीन और वायलेट कलर उपलब्ध है।
Samsung Galaxy F15 5G Ports and button
इस फोन मे नीचे की साइड हेडफोन जैक उसके बगल में माइक्रोफोन इसके बाद Tyce-C चार्जिंग पोर्ट और स्पीकर है।इसके राइट साइड में पावर ऑन/आफ बटन with फिंगरप्रिंट सेंसर और वॉल्यूम रॉकर्स है। इस फोन के अपर साइड में न्यूज कैंसिलेशन बटन और लेफ्ट hand साइड में sim card tray दिया गया है।
Samsung Galaxy F15 Weight
इस फोन का इन hand फील बहुत कॉम्पैक्ट है हाथ में पकड़ने पर ज्यादा हेवी नही महसूस होता है इसका वजन 214 ग्राम है। इस फोन के साथ गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन दिया गया है जो इसके बिल्ड क्वॉलिटी को और अच्छा बनाता है।
Samsung Galaxy F15 Display
इस फोन मे आपको 9Hz वाला 6.5 FHD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। जो की 800 nits के पीक ब्राइटनेस और सन बोस्टर के साथ आता है।इसमें नोच डिस्प्ले दिया गया है जो इस कीमत में एक अच्छा संकेत देता है।इस फोन के sim card tray में हाइब्रिड सिम कार्ड स्लॉट आता है जिसमे एक सिम और एक मेमोरी या फिर 2 सिम कार्ड लगा सकते है।
Samsung Galaxy F15 Specifications
इस फोन के प्रोसेसर में Mediatek डाइमेंसिटी 6100+ 6nm चिपसेट दिया गया है जो इस रेंज के फोन में पहला प्रॉसेसर है। इस फोन मे दो वेरिएंट उपलब्ध है जिसमे से एक 4/128 और 6/128 है जो ufs 4.0 के साथ आता है।इस फोन के antutu स्कोर के बारे में बताए तो 410000 के लगभग में आता है। इस फोन में 6000mah ki पावरफुल बैटरी 25w के फास्ट चार्जिंग के साथ आता है इस फोन वर्चुअल रैम की सुविधा भी दी गई है जो 2gb se lekar 4GB तक बढ़ाई जा सकती है।
Samsung Galaxy F15 UI & OS
इस फोन में एंड्रॉयड 14 आउट ऑफ द बॉक्स मिलता है जो की अभी का लेटेस्ट ऐंड्रॉयड वर्जन है।इसमें वन ui 6.1 bhi मिलता है इस फोन में आपको 4 साल के मेजर अपडेट और 5 साल का सिक्योरिटी पैच अपडेट्स भी मिलता है जो की अभी तक इस रेंज के किसी भी फोन में नही आता है।इस फोन मे स्मार्ट फीचर्स,क्विक शेयर जैसे बहुत अच्छे अच्छे फीचर्स मिलते है।
Samsung Galaxy F15 Performance
इस फोन में आप 40 एफसी पर अच्छे से गेमिंग कर पाओगे इसका अंतूतू स्कोर 400000 प्लस होने के कारण अच्छे से गेमिंग होगी ज्यादा गेमिंग करने पर थोड़ा सा फोन हीटिंग प्रॉब्लम भी आ रहा है जो इस रेंज में हर एक फोन में देखने को मिलता है। नॉर्मल उसे में यह फोन एक दिन तक बैटरी बैकअप आराम से मिल जाएगा बट थोड़े हैवी यूज में बैटरी एफिशिएंसी देखने को मिलती है।
Samsung Galaxy F15 Camera
इस फोन में कैमरा के मामले में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जो की एक बहुत अच्छी बात है इसमें रियर कैमरा में 50 मेगापिक्सल का में कैमरा 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो सेंसर भी दिया गया है। जिस फोटो काफी अच्छी होकर निकलती है इस फोन के फ्रंट कैमरा में 13 मेगाl का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है जो की एक डीसेंट कैमरा परफॉर्मेंस में आती है। इस फोन के कैमरे फीचर्स में प्रो मोद नाइट मॉड माइक्रो और वीडियो ग्राफी जैसे कहीं बेहतरीन ऑप्शन भी दिए गए।
Samsung Galaxy F15 5G Price
इस फोन की प्राइस की बात करें तो 4GB 128GB रैम वाला 12000 के अंदर और 6GB 128 जीबी वाला variant variant 13000 के अंदर मिल जाता है।